1 करोड़ रंगदारी मांगने का मामला : स्पेशल स्टाफ पुलिस ने पंजाब से एक आरोपी को किया गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज, बाढड़ा। बाढ़ड़ा उपमंडल के नांधा निवासी एक व्यक्ति से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दे कि पुलिस को दी शिकायत में नांधा निवासी सोहनलाल ने बताया था उसका निजी व्यवसाय है। और उसके मोबाइल पर एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, लेकिन उसने व्हाट्सएप कॉल अटेंड नहीं किया। इसके कुछ देर बाद उसने फोन पर एक अन्य नंबर से कॉल आई। सोहनलाल ने बताया कि उसके कॉल अटेंड करते ही सामने वाले ने उससे एक करोड़ की रंगदारी मांगी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त शक्स ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बाढड़ा थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गांव रामसरा जिला फाजिल्का, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ विक्की श्री गंगानगर ,राजस्थान निवासी के रूप में हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS