आदमपुर उपचुनाव : 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता लिखेंगे 22 प्रत्याशियों का भाग्य

आदमपुर उपचुनाव : 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता लिखेंगे 22 प्रत्याशियों का भाग्य
X
उप चुनाव में भाजपा के भव्य बिश्नोई, कांग्रेस के जयप्रकाश उर्फ जेपी, इनेलो के कुरड़ाराम नंबरदार और आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है।

हिसार। हरियाणा के हिसार में आदमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उप चुनाव होना है। आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता है जिनमें 91 हजार 805 पुरूष तथा 79 हजार 668 महिला मतदाता शामिल हैं। उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्य रूप से भाजपा के भव्य बिश्नोई, कांग्रेस के जयप्रकाश उर्फ जेपी, इनेलो के कुरड़ाराम नंबरदार और आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है। विधानसभा क्षेत्र में सुचारू ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 180 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमे 36 संवेदनशील तथा 39 अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। 3 नवंबर को प्रात: 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।

हिसार के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने पीठासीन अधिकारियों, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर आफिसर को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार आदमपुर उप चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं।

पोलिंग पार्टियों में होंगे 4 कर्मी

चुनाव प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी प्रीतपाल ने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन तथा मतदान के दिन किए जाने वाले सभी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनमें पीठासीन अधिकारी, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी तथा दो पोलिंग अधिकारी शामिल होंगे।

उम्मीदवारों के एजेंट की मौजूदगी में करें मॉकपोल

उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को महाबीर स्टेडियम स्थित बाक्सिंग हाल में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम तथा चुनाव सामग्री वितरित की जाएगीं। पोलिंग पार्टियों को संबधित मतदान केंद्र पर बिजली, पेयजल, रैम्प, दरवाजे, खिड़कियां तथा वोटिंग कम्पार्टमेंट की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को प्रात: मतदान शुरू करने से पहले उम्मीदवारों के एजेंट की उपस्थिति मे मॉकपोल अवश्य करवाएं। मतदान केंद्र के बाहर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लाइनें लगाई जाएं, बीमार व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन तथा गर्भवती महिलाओं को मतदान के लिए प्राथमिकता दी जाए। मतदाता सूची में दर्ज व्यक्तियों के वोट डलवाते समय फोटो पहचान पत्र या निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए दस्तावेजों से मिलान करना अनिवार्य हैं।

Tags

Next Story