महंगी सरसों चाेरों के निशाने पर : रेवाड़ी में मुर्गी फार्म से सरसों के 10 कट्टे चाेरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

महंगी सरसों चाेरों के निशाने पर : रेवाड़ी में मुर्गी फार्म से सरसों के 10 कट्टे चाेरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
X
रेवाड़ी जिले में फसल चोरी की वारदात लगातार हो रही हैं। तीन दिन पूर्व चोर 6 किसानों की खेत में पड़ी गेहूं और सरसों की फसल चोरी कर ले गए थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चारों की तलाश शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

इस समय रेवाड़ी जिले में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया हुआ है। कहीं पशु चोरी, तो कहीं फसलों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में लगातार नाकाम साबित हो रही है। रात के समय कंवाली से चोर एक मुर्गी फार्म से सरसों के 10 कट्टे लेकर फरार हो गए। चारी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सीजन में सरसों के भाव में भी तेजी आई हुई है, जिस कारण भी चाेरों के निशाने पर सरसों है।

किसान अजीत ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके मुर्गी फार्म पर लेबर रहती है। सरसों की फसल निकालने के बाद उसने मुर्गी फार्म पर ही कट्टे भरकर रख दिए थे। रात को एक पिकअप गाड़ी में आए चोरों ने कट्टे गाड़ी में भरने शुरू कर दिए। इसी दौरान कुछ कट्टे जमीन पर गिर गए, जिससे वहां रह रहे श्रमिकों की नींद खुल गई। इसके बाद चोर पिकअप लेकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसने पुलिस को फुटेज भी मुहैया करा दी है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चारों की तलाश शुरू कर दी है। जिले में फसल चोरी की वारदात लगातार हो रही हैं। तीन दिन पूर्व चोर 6 किसानों की खेत में पड़ी गेहूं और सरसों की फसल चोरी कर ले गए थे।

Tags

Next Story