डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए 10 अंतरराज्यीय नाके, फ्लाइंग टीम गठित

डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए 10 अंतरराज्यीय नाके, फ्लाइंग टीम गठित
X
दूसरे राज्यों में जाने वाले डीएपी पर नकेल कसी जा सके। न केवल अधिकारी स्वयं नाकों का निरीक्षण कर रहे हैं, बल्कि दो शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

डीएपी की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस ने जिले में 10 अंतरराज्यीय नाके स्थापित किए हैं। जहां बैरीकेडिंग कर पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि दूसरे राज्यों में जाने वाले डीएपी पर नकेल कसी जा सके। न केवल अधिकारी स्वयं नाकों का निरीक्षण कर रहे हैं, बल्कि दो शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ने स्वयं पुलिस नाकाें का दौरा कर स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस नाकों पर 300 से अधिक वाहनों की जांच की गई।

वहीं डीसी यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को जिले में डीएपी की उपलब्धता एवं वितरण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि खोरी और भिवानी से आने वाली डीएपी खाद की सप्लाई जल्द से जल्द जिले में पहुंचे इसके लिए उप कृषि निदेशक पूरी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला में डीएपी खाद की कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिला व पुलिस प्रशासन जिला में डीएपी खाद के वितरण को लेकर पूरी तरह सजग एवं सर्तक है और इसके लिए फ्लाइंग टीम गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि डीएपी की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और जो नाके लगाए गए हैं उन पर लगातार चेकिंग अभियान जारी है।


Tags

Next Story