रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर मास्टर से फोन पर मांगे 10 लाख रुपये, बदमाश बोला- यह बात किसी को बताई तो घर से उठा लूंगा

रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर मास्टर से फोन पर मांगे 10 लाख रुपये, बदमाश बोला- यह बात किसी को बताई तो घर से उठा लूंगा
X
धमकी मिलने के बाद पीड़ित मास्टर ने सिटी पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मास्टर की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़। कॉलेज रोड स्थित पूर्व जिला प्रमुख रामसिंह कोठी के पास एक मास्टर को किसी अज्ञात बदमाश ने फोन पर रिकॉर्डिंग वायरल (Recording Viral) करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की डिमांड की है। बदमाश ने मास्टर से धमकी दी है कि अगर रुपये नहीं पहुचाएं तो जिस लड़की से बात करते हो उसकी आडियो रिकॉर्डिंग उसके पास है, रिकॉर्डिंग को वह वायरल देगा, अगर यह बात को बताई तो घर से उठा लूंगा। धमकी मिलने के बाद पीड़ित मास्टर ने सिटी पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मास्टर की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 386/506 के तहत मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित भूपसिंह ने सिटी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह गांव जाटवास हाल बाद मोहल्ला सैनीपुरा नजदीक पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिह की कोठी कॉलेज रोड पर रहता है। बीते शनिवार को शाम करीब नौ-दस बजे वह अपने घर पर था। उस समय उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप काल आई, जिसका नामपता नामालुम व्यक्ति उसे कहने लगा कि आप मास्टर भूपसिंह बोल रहा है। उसने कहा वह मास्टर भूपसिंह बोल रहा है। भूपसिंह ने कॉल करने वाले व्यक्ति से कहा कि आप कौन बोल रहे हो तो कॉल करने वाले ने कहा कि वह कौन बोल रहा है बाद में बताऊंगा, आप सुबह तक दस लाख रुपये का इंतेजाम कर लो, आपको जगह व समय बताऊंगा, आप वहां पर दस लाख रुपये पहुंचा देना, अगर रुपये नहीं पहुचाए तो जिस लड़की से बातचीत कर रहे है उसकी आडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है, रिकॉर्डिंग को वायरल कर दूंगा, इससे आपकी बदनामी हो जाएगी। अगर यह बात किसी और व पुलिस को बताई तो घर से उठा लिया जाएगा तथा तेरे को व तेरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। पुलिस ने भूप सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Mahendragarh : बजट के अभाव में रुका लुवास रीजनल सेंटर का काम, आठ माह से बंद है निर्माण कार्य

Tags

Next Story