10 नए बिजली घर बनेंगे : गर्मी में सप्लाई में फाल्ट न आए, इन्फ्रास्ट्रक्टर को अपडेट कर रहा है बिजली निगम

सुरेन्द्र असीजा/फतेहाबाद।
गर्मी के सीजन में लोगों को ब्रेक डाउन, ट्रांसफार्मर जलने, फ्यूज उड़ने जैसी समस्या से न जूझने पड़े और बिजली सप्लाई निर्बाध रूप से हो रहे, इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम 10 नए सब स्टेशन का निर्माण करने जा रहा है जबकि 7 सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इनमें से 4 की क्षमता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा 44 फीडरों को अपडेट करने, नई तारें बिछाने व 600 से ज्यादा ट्रांसफार्मर बदलने का प्लान तैयार किया है। इस पर 60 करोड़ की राशि खर्च होगी।
प्रति वर्ष गर्मी के सीजन में लोगों को 24 घंटे बिजली की जरूरत होती है। भीषण गर्मी में एसी, कूलर, पंखे हर दुकान व घर में एक जरूरत बन गई है। हर बार जून महीने में लोगों को ब्रेक डाउन, ट्रांसफार्मर जलने व फ्यूज उड़ने जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। मार्च में बिजली खपत लगभग 2 लाख यूनिट प्रतिदिन चल रही है, जो जून तक आते-आते 4 लाख यूनिट तक जा पहुंचेगी। ऐसे में विद्युत निगम बिजली की सप्लाई को गंभीरता से ले रहा है। निगम द्वारा फतेहाबाद सर्कल में 33 केवी के 10 नए सब स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसके अलावा 7 सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिस पर 10 करोड़ रुपये खर्च आएगा। यह सारा काम जून तक पूरा कर लिया जाएगा। बिजली निगम द्वारा 4 सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ा दी गई है जोकि जल्द ही चालू हो जाएंगे। निगम द्वारा सवा 3 करोड़ रुपये की लागत से 32 फीडरों का विस्तारीकरण करने की योजना है जबकि 12 फीडरों को अपडेट कर दिया गया है। इस काम पर 1.25 करोड़ रुपये की लागत आई है। ऐसे ही 5 फीडरों पर केबल बदलने का काम पूरा कर लिया गया है जबकि 100 ट्रांसफार्मर बदलकर उनकी जगह नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। जून तक जिले में 600 ट्रांसफार्मर बदले जाने प्रस्तावित है, जिस पर करीब 6.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा सब स्टेशनों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। फतेहाबाद के हुडा सैक्टर में 33 केवी सब स्टेशन बनने की प्रक्रिया चल रही है।
इन सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई गई
33 केवी सब स्टेशन भट्टू खुर्द, बनगांव, बिठमड़ा व हुडा सैक्टर 3 में पहले 10 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर था, जिसे अब बढ़ाकर 2 कर दिए गए हैं।
इनमें बढ़ाई जाएगी क्षमता
गांव लालवास, फुलां, हड़ौली, शक्करपुरा, जमालपुर शेखां, चंदड़ खुर्द व पिरथला के 33 केवी सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जानी प्रस्तावित है। इनमें से शक्करपुरा, जमालपुर शेखां व चंदड़ कलां में सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है।
इन गांवाें में बनेंगे 33 केवी के नए सब स्टेशन
जिले के गांव झलनियां, मोहम्मदपुर रोही, ढाण्ड, जाखनदादी, बाड़ा, दमकौरा, म्योंद कलां, नीर दिगोह, रत्ताखेड़ा व दौलतपुर में बिजली निगम द्वारा 33 केवी के नए सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इन सभी जगह कार्य प्रगति पर है। कहीं सिविल वर्क पूरा हो चुका है तो कहीं कन्ट्रक्शन का वर्क चल रहा है। गांव दौलतपुर में अभी काम शुरू नहीं हुआ है।
आमतौर पर लोग घरों पर एसी आदि लगवाने के बाद लोड नहीं बढ़वाते। गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ जाती है। निगम को वास्तविक लोड का पता देरी से चलता है। तब तक लोगों को ब्रेक डाउन, ट्रांसफार्मर जलने व फ्यूज उड़ने जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। निगम इस बात की पूरी तैयारी में है कि गर्मी से पहले ही पूरे सर्कल में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर ले। इसके तहत ही नए सब स्टेशन बनाने, ट्रांसफार्मर व केबल बदलवाने का काम चल रही है। कई फीडरों को अपडेट किया गया है। इन सब कार्यों पर करीब 60 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। - केडी बंसल, अधीक्षण अभियंता, द.ह.बि.व. निगम फतेहाबाद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS