Breaking News : बहादुरगढ़ में अपहरण करने के बाद दस वर्षीय बालक की हत्या

Breaking News : बहादुरगढ़ में अपहरण करने के बाद दस वर्षीय बालक की हत्या
X
मंगलवार सुबह मकान से कुछ दूर एक खाली प्लॉट में उसका शव बरामद हुआ। सिर पर ईंट से प्रहार किया गया था। मौके पर पड़ी खून से सनी ईंट वारदात की गवाही दे रही थी। खुर्द बुर्द करने के मकसद से शव जलाने की भी कोशिश की गई।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

इलाके में बालक की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लाइनपार में पहले तो दस वर्र्षीय मासूम का अपहरण किया गया, फिर ईंट से प्रहार कर उसे निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया। खुर्द बुर्द करने के मकसद से कूड़े के ढेर में शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला लाइनपार के सुभाष नगर का है। दरअसल, यूपी के जौनपुर जिले का निवासी राजकुमार पिछले कुछ वर्ष से यहां लाइनपार में रह रहा है। वह ड्राइवरी करता है। उसकी पत्नी शकुंतला एक जूता कंपनी में काम करती है। सोमवार को दोनों ड्यूटी पर गए हुए थे। शाम को शकुंतला घर लौटी तो करीब दस वर्षीय बेटा मनीष उर्फ गोलू नहीं मिला। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को भी सूचना दी गई। लाइनपार थाना पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। रातभर वह नहीं मिला। सुबह मकान से कुछ दूर एक खाली प्लॉट में उसका शव बरामद हुआ। सिर पर ईंट से प्रहार किया गया था। मौके पर पड़ी खून से सनी ईंट वारदात की गवाही दे रही थी। खुर्द बुर्द करने के मकसद से शव जलाने की भी कोशिश की गई।


सूचना पाकर एसपी वसीम अकरम, एएसपी विक्रांत भूषण, डीएसपी अरविंद दहिया, लाइनपार थाना प्रभ् राजेश कुमार आदि मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की गई। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया। मनीष की हत्या किसने और क्यों की, यह अभी सवाल बना हुआ है। पुलिस वारदात स्थल और मनीष के मकान के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। एसपी वसीम अकरम ने कहा कि हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही इस केस को सुलझाया जाएगा।

Tags

Next Story