हांसी में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चा घायल, पैर का ऑपरेशन किया गया

हरिभूमि न्यूज, हांसी
चाइनीज डोर की चपेट में आने से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला एक 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को उपचार हेतु शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां बच्चे की टांग का ऑपरेशन किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए हनुमान कॉलोनी वासी बच्चे के पिता बलजीत सिंह ने बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र अनूज गली में खेल रहा था कि इसी दौरान उसके पैर मैं चाइनीज डोर उलझ गई। बलजीत ने बताया कि पतंग उड़ा रहे बच्चे ने जैसे ही अपने पतंग की डोर को वापस खींचा तो डोर उसके बच्चे की पैर को चीरती निकल गई। उन्होंने बताया कि चाइनीस डोर की वजह से उसके बच्चे के पैर व पैर की हड्डी में गहरा गांव हो गया। जिसके कारण उसे उपचार हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चे के पैर का आपरेशन किया गया है। घायल बच्चे के पिता बलजीत सिंह ने पुलिस प्रशासन से चाइनीज डोर की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर चाइनीज डोर की बिक्री बंद हो जाएगी तो ओर बच्चे व पक्षी घायल होने से बच जाएंगे।
वहीं निजी अस्पताल के डॉक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि उनके पास एक 10 साल का बच्चा इलाज के लिए आया था उसके पैर पर नुकीली चीज से कट लगा हुआ था जिससे उसके पांव की नसें कटी हुई थी.उन्होंने ऑपरेशन करके नाशों को जोड़ दिया है। अब बच्चे की हालत ठीक है. डॉक्टर अतुल गर्ग ने बताया की बच्चे के पिता का कहना है की उनके बेटे पैर में यह कट चाइनीज डोर से लगा है।
प्रतिबंध के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बिक रही है चाइनीज डोर
सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज डोर शहर के हर गली मोहल्ले में धड़ल्ले से बिक रही है। जबकि इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्येक प्रांत के चीफ सेक्टरी को चाइनीज डोर की बिक्री नहीं होने देने के आदेश दिए थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से बैन होने के बावजूद पतंगबाजी का शौक रखने वाले व्यक्ति चाइनीज डोर का जमकर धड़ल्ले से प्रयोग करते हैं। जिसके कारण हर वर्ष हजारों पक्षी और मनुष्य इसकी चपेट में आने से घायल हो जाते हैं और सैकड़ों जान तक चली जाती है। लेकिन चंद रुपयों के लालची लोग इसकी बिक्री बंद करने की बजाए इस जान लेवा डोर की चोरी छुपे ब्लैक में बिक्री करते हैं। हालांकि समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाइनीज डोर की बिक्री को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जाता है लेकिन लालच के वशीभूत लोग चैंकिंग अभियान के दौरान इन डोर के स्टाक को भूमिगत कर देते हैं। और अभियान समाप्त होते ही पुनः इसकी बिक्री शुरू कर देते हैं। चूंकि बसंत पंचमी पर्व पर लोगों द्वारा पतंगबाजी की जाती है इसलिए इन दिनों चाइनीज डोर की बिक्री अपने चरम पर है। इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा चाइनीज डोर की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने व चाइनीज डोर रखने व बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।
पीएमओ ऑफिस, हरियाणा के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीसी, एसपी सभी को शिकायत कर चुके हैं
पिछले 8 सालों से चाइनीज डोर को पूर्ण रुप से बंद करवाने के लिए आवाज उठाने वाले अमित कुमार जैन ने इस घटना को निंदनीय बताया है अमित जैन ने बताया कि वह पिछले 8 साल से चाइनीज डोर को पूर्ण रूप से बंद करवाने के लिए पीएमओ ऑफिस, हरियाणा के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीसी, एसपी सभी को शिकायत कर चुके हैं. लेकिन किसी भी विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ना ही चाइनीज डोर की बिक्री पर शहर में कोई रोक लगाई गई है उन्होंने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री को शिकायत की थी जिसके बाद उनकी शिकायत को डीजीपी ने हांसी पुलिस को मार्क तो किया था लेकिन उस पर भी हांसी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, सिर्फ खानापूर्ति की गई थी। उनकी अब भी मांग है की कि प्रशासन जल्द से जल्द हांसी में बिक रही चाइनीज डोर की बिक्री को बंद करवाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS