अन्तरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 : Kurukshetra University के 100 विदेशी छात्र अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार में रखेंगे शोध पत्र

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 100 विदेशी विद्यार्थी पवित्र ग्रंथ गीता पर अपना शोध पत्र रखेंगे। इस समय में केयूके के विभिन्न विभागों में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, जिंबाब्वे, मॉरीशस सहित अन्य देशों के करीब 100 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। यह सभी विद्यार्थी महोत्सव के दौरान 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार में अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। यह पल विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए भी अदभुत क्षण होंगे जब विदेशी विद्यार्थी पवित्र ग्रंथ गीता का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कामर्स विभाग के प्रोफेसर डा. तिजेन्द्र शर्मा ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि केयूके के कुलपति डा. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार और निदेशिक डा. मंजुला चौधरी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 पर विश्वविद्यालय के प्रांगण में गीता सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष खास बात यह रहेगी कि विश्वविद्यालय के ही 100 से ज्यादा विदेशी विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार के थीम श्रीमदभगवद गीता के परिपेक्ष्य में विश्व गुरु भारत पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह विद्यार्थी 11 दिसंबर को अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए विद्यार्थियों को संबंधित विभागध्यक्ष के माध्यम से बातचीत की गई है। सभी का प्रयास रहेगा कि प्रत्येक विदेशी विद्यार्थी अपना शोध पत्र जरुर रखे।
इस समय विश्वविद्यालय में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या,, जिम्बाब्वे, मॉरीशस सहित अन्य देशों के करीब 100 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सेमिनार के संयोजक सचिव एवं प्रोफेसर तेजेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार यूके, यूएसए, मंगोलिया, बुल्गेरिया, अफगानिस्तान, मॉरीशस, अफ्रीका सहित करीब एक दर्जन देशों के विद्ववानों को अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार 2021 के लिए निमंत्रण भेजा है। अभी तक यूके से रामनिवास, अमेरिका से प्रोफेसर सत्येंद्र धीमान, प्रोफेसर वी नटराजन, शिमला से प्रोफेसर राजकुमार ने सेमीनार के लिए अपनी सहमति प्रशासन को भेज दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS