मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की जमीन का करवाया जाएगा शत प्रतिशत पंजीकरण : CM Manohar Lal

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की जमीन का करवाया जाएगा शत प्रतिशत पंजीकरण : CM Manohar Lal
X
  • किसान को अपनी पूरी जमीन का 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाने पर दिए जाएंगे 100 रुपए
  • जल्द की जाएगी एडीओ की भर्ती, कई सुझावों पर हुई चर्चा

Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की जमीन का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाया जाएगा, यह साल में 2 बार होगा। जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा, उसे 100 रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने यह बात चंडीगढ़ में भारतीय किसान संघ हरियाणा के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही। इस दौरान पदाधिकारियों ने कई सुझाव दिए, जिन पर बिंदुवार चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि जैविक/प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हैफेड एक योजना तैयार करेगा। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में जल्द ही एडीओ की भर्ती की जाएगी, जिन्हें क्षेत्रफल के आधार पर यूनिट बनाकर ग्राम सचिवालयों में नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशुधन बीमा में दुधारू पशुओं के थनों के बीमा के लिए भी भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग को पत्र लिखा जाएगा। फसलों की बुआई से पहले खाद की उचित व्यवस्था की जाएगी और प्रदेश के जिस क्षेत्र में पहले जरूरत होगी वहां पर पहले खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश में बांस की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त, ड्रेनों की सफाई करवाने, सेम ग्रस्त क्षेत्रों की समस्या का समाधान करने आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें - Haryana : सरकार ने डेटा सेंटर नियोजन को सार्वजनिक सुरक्षा व व्यवस्था के लिए आवश्यक सेवा किया घोषित


Tags

Next Story