हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 102 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े, अब फूंक-फूंककर कदम रख रहा HSSC, क्या बोले चेयरमैन खदरी

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 102 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े, अब फूंक-फूंककर कदम रख रहा HSSC, क्या बोले चेयरमैन खदरी
X
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि आयोग की ओर से सतर्कता के कारण ही इस प्रकार के युवाओं को दबोचा गया है। अहम बात यह है कि इन दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 5 हजार 500 पुलिस पुरुष सिपाही भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने में लगा हुआ है।

चंडीगढ़। हरियाणा में भर्तियों को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) के अधिकारी अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। इस क्रम में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुरुष सिपाही भर्ती की प्रक्रिया के दौरान 102 इस प्रकार के युवकों को दबोचा है, जो फर्जीवाड़ा कर दूसरे के स्थान पर फिजिकल करने पहुंचे थे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि आयोग की ओर से सतर्कता के कारण ही इस प्रकार के युवाओं को दबोचा गया है। अहम बात यह है कि इन दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 5 हजार 500 पुलिस पुरुष सिपाही भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने में लगा हुआ है। खास बात यह है कि इन दिनों भर्ती के लिए शारीरिक माप तोल और दस्तावेजों की वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। इस क्रम में परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक और वीडियोग्राफी के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को भी बारीकी से पड़ताल किया जा रहा है इस दौरान सतर्कता बरतने का फायदा यह हुआ है कि इस भर्ती के दौरान अभी तक 102 उम्मीदवारों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

चेयरमैन का कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी और सहयोग के कारण इस प्रकार के फर्जी उम्मीदवारों को गिरफ्तार कराने में सफलता मिली है, इसलिए उन्होंने युवाओं से किसी के झांसे में नहीं आने की अपील की है। पकड़े गए युवाओ ने स्वीकार किया है कि वह किसी अन्य दूसरे युवा की नौकरी को लेकर परीक्षा देने और दौड़ लगाने के लिए पहुंचे हुए थे । चेयरमैन ने स्वीकार किया कि इस प्रकार के काम एक बड़े गिरोह के लोग करते हैं जिसको लेकर आयोग ने काफी सावधानी के साथ रणनीति बनाई है ताकि बेरोजगार युवाओं से कोई भी झांसा देकर रकम नाइट सके। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं से ठगी की जा रही है, उनको यह भी नहीं पता होता कि उनके स्थान पर कौन परीक्षा देने जा रहा है।

अभी भी दलाल सक्रिय

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह का कहना है कि अभी भी कुछ इस तरह के दलाल सक्रिय हैं, जो युवाओं को गुमराह करके पुलिस में भर्ती कराने का ठेका लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस प्रकार की साजिश में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इस कार्य के लिए बेहद ही गंभीर व कठोर कदम उठा रहा है। चेयरमैन और आयोग के सदस्यों ने अपील की है कि इस प्रकार की कोई भी सूचना उनके पास है तो वह सहयोग कर इस प्रकार के शरारती तत्वों को गिरफ्तार कराने में मदद करें।

Tags

Next Story