Sonipat : पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के रिश्तेदार की दुकान से 11 लाख रुपये की चोरी

Sonipat : पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के रिश्तेदार की दुकान से 11 लाख रुपये की चोरी
X
मुनीम बुधवार देर शाम को दुकान (Shop) पर ताला लगाकर अपने -अपने घर चले गए, सुबह आकर देखा तो दुकान के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से नकदी गायब मिली। वहीं सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

थाना क्षेत्र स्थित लाला लाजपत राय मंडी में आढ़त की दुकान (shop) से लाखों रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। आढ़ती ने मामले की शिकायत पुलिस(police) को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के लिए दुकान पर काम करने वाले 2 मुनीमों से पूछताछ शुरू कर दी है। आढ़त मालिक पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

अनाज मंडी निवासी अमृतलाल जैन ने बताया कि उसकी मंडी में आढ़त की दुकान है कोविड-19 के चलते पिछले 15 दिनों से वह अपने घर पर परिवार के साथ रहता है। दुकान पर ब्रह्मनगर निवासी मनोज राहुल हुल्लेड़ी निवासी राजेश काम करते हैं। बुधवार देर शाम को दुकान के दरवाजों पर ताला लगा कर अपने अपने घर चले गए सुबह आकर देखा तो दुकान के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से नकदी गायब मिली। अमृतलाल जैन ने बताया कि उसकी दुकान पर 11 लाख 4000 रुपये की नकदी इकट्ठा हो गई थी, जो गायब मिली है। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार अमृत लाल जैन पूर्व विधायक व कैबिनट मंत्री रही कविता जैन के मामा है। पुलिस ने आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही है। ताकि चोरों को कोई जानकारी मिल सके।

दोनों मुनीमों को थाने लेकर पहुंची पुलिस

दुकान पर मुनीम का काम करने वाले बरम निवासी मनोज पिछले 8 साल से दुकान पर काम करता है वही गांव हुल्लेड़ी निवासी राजेश तीन साल से काम कर रहा है। शहर थाना पुलिस दोनों को थाने लेकर गईं है। पुलिस दोंनो से पूछताछ कर रही है।

दुकान से 11 लाख 4000 रुपये नगदी चोरी होने की सूचना मिली है दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कर खा ली जा रही है ताकि चोरी की वारदात में पुलिस को मदद मिल सके दुकान पर काम करने वाले दोनों मुनीमों से पूछताछ की जा रही है। - डॉ. रविंद्र कुमार डीएसपी शहर थाना।

Tags

Next Story