फार्म से गाड़ी में भरकर सूअर चोरी कर ले गए चोर

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ जिले के गांव बसई से सेहलंग के कच्चे रास्ते पर स्थित एक सूअर फार्म से गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात चोर 11 सूअर चोरी करके ले गया है। फार्म मालिक ने आकोदा पुलिस चौकी में शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने फार्म मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सूअर फार्म मालिक मोनू ने आकोदा पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि उसने गांव बसई से सहलान के कच्चे रास्ते पर खेत में सूअर का फॉर्म कर रखा है। 19 अगस्त को वह अपने सूअरों को चारा डालकर नजदीक बने बकरी फार्म हाउस जो पूर्व सरपंच विजय पाल सिंह ने कर रखा है उस पर चला गया तथा वहीं पर ही सो गया। अगले दिन सुबह फार्म पर जाकर देखा तो फार्म से 10 मादा सूअर व एक नर सूअर गायब था जिनको उसने अपने तौर पर काफी तलाश किया पर नहीं मिला। उन्होंने बताया कि फार्म हाउस पर गाड़ी के टायरों के निशान थे। मोनू ने पुलिस से बरामद करने तथा अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने माेनू की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Mahendragarh : बस स्टैंड पर महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS