अमेरिका से हरियाणा में आएंगे 112 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अमेरिका से हरियाणा में आएंगे 112 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
X
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को मंगवाने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से बात की है, जिन्होंने इन कंसंट्रेटर को अमेरिका से निश्शुल्क एयरलिफ्ट करवाने पर अपनी सहमति प्रदान की है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अमेरिका स्थित यूएस इंडिया फाउंडेशन द्वारा हरियाणा को 112 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जा रहे हैं। विज ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अमेरिका से मंगवाने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से बात की है, जिन्होंने इन कंसंट्रेटर को अमेरिका से निश्शुल्क एयरलिफ्ट करवाने पर अपनी सहमति प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि उक्त फाउंडेशन ने हरियाणा को और कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर भी भेजने का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 70 एमटी से बढक़र 232 एमटी किया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा उड़ीसा से भी ऑक्सीजन के अतिरिक्त टैंकर मंगवाए जा रहे हैं। इससे राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी।


Tags

Next Story