अमेरिका से हरियाणा में आएंगे 112 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अमेरिका स्थित यूएस इंडिया फाउंडेशन द्वारा हरियाणा को 112 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जा रहे हैं। विज ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अमेरिका से मंगवाने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से बात की है, जिन्होंने इन कंसंट्रेटर को अमेरिका से निश्शुल्क एयरलिफ्ट करवाने पर अपनी सहमति प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि उक्त फाउंडेशन ने हरियाणा को और कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर भी भेजने का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 70 एमटी से बढक़र 232 एमटी किया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा उड़ीसा से भी ऑक्सीजन के अतिरिक्त टैंकर मंगवाए जा रहे हैं। इससे राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी।
Thankfull to USAINDIA an US based organization of Indians for providing help of 250 Oxygen Concentraters and Ventilators. First lot of 112 O2 Concentraters coming soon. I have talked to Civil Aviation Minister Sh. Hardeep Puri to help free Air Lifting from USA. He has consented.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 30, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS