सरकार को लगा रहे थे चूना : हाई सिक्योरिटी की 116 नकली नंबर प्लेट व 147 LOGO सहित डाई मशीन बरामद

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नारनौल शहर में नीरपुर चौक के पास चार दिन पहले छह मार्च को पुलिस ने एक बुलेरो गाड़ी को पकड़ा था। इस पर नकली नंबर प्लेट लगी हुई थी। इस नंबर प्लेट को छिपाने के लिए उस पर ग्रीस लगाई हुई थी। पुलिस ने बुलेरो गाड़ी में बैठे चार लोगों को पकड़ा था। यह सभी गांव मुकुंदपुरा के रहने वाले अजीत उर्फ राव, विक्रम उर्फ चोटी, सतीश और पूर्णमल उर्फ कालू थे। पुलिस ने पता लगाया कि फाइनेंस कंपनी को धोखा देने के लिए गाड़ी पर नकली नंबर प्लेट लगाई हुई थी और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गाड़ी में नकली आरसी भी बरामद हुई थी। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें टेंपररी नंबर प्लेट, एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद भी बरामद किया था। इन आरोपितों से पूछताछ के बाद अब नया खुलासा हुआ है।
एएसपी संदीप कुमार ने मीडिया को गुरुवार बताया कि आरोपित अजीत से नकली नंबर प्लेट के बारे में पूछताछ की। सामने आया कि रमेश वासी पटीकरा के पास से नकली नंबर प्लेट ली गई। पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की। रमेश ने पूछताछ में बताया कि नारनौल शहर में सिंघाना रोड पर एक मार्केट में जीनियस बाइक एक्सेसरिज के नाम से अनिल खोड़मा ने दुकान की हुई है। उसके पास से ही नंबर प्लेट बनवाई थी। जिस पर पुलिस ने अनिल खोड़मा को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर जांच की।
सरकार की ओर से अधिकृत एजेंसी ही बना सकती है यह नंबर प्लेट
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित रमेश अनिल खोड़मा के पास नंबर प्लेट बनवाने वाले ग्राहक लेकर आता था। फिर मुनाफे का हिस्सा दोनों में बराबर बांट लिया जाता था। आरोपित अनिल से पूछताछ में पता चला है कि वह बिना छपी हुई नंबर प्लेट दिल्ली से लेकर लाता था। उन पर नकली चिन्ह लगाकर हाई सिक्योरिटी की नकली नंबर प्लेट बनाता था। इस तरह की नंबर प्लेट सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी ही बना सकती हैं।
सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी ना होने बावजूद आरोपित अनिल ने इस प्रकार की नंबर प्लेट तैयार की हैं। इस कार्य में इन्हें काफी मुनाफा होता था। इस प्रकार यह लोग नकली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाकर सरकार को नुकसान पहुंचा रहे थे। पुलिस ने आरोपित अनिल के पास से नंबर प्लेट बनाने की डाई, अंग्रेजी के छोटे-बड़े अक्षर, बनाई हुई और बिना छपी हुई नंबर प्लेट करीब 116 के अलावा करीब 147 नकली चिन्ह बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS