हिसार में 11वीं कक्षा की दलित छात्रा से दुष्कर्म, गांव के ही युवक पर केस

हिसार में 11वीं कक्षा की दलित छात्रा से दुष्कर्म, गांव के ही युवक पर केस
X
छात्रा ने पुलिस को बताया कि 15 जनवरी की रात को वह लघु शंका के लिए बाहर गई थी। इस दौरान गांव के ही युवक पंकज ने उसका मुंह दबोच लिया और दुष्कर्म किया।

हिसार। जिले के गांव में 11वीं में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म हुआ है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग लड़की ने बताया कि वह गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं की छात्रा है। गत 15 जनवरी की रात्रि करीब साढ़े 11 बजे लघु शंका के लिए घर से बाहर गई थी। इस दौरान गांव के ही आरोपित पंकज ने उसका मुंह हाथों से दबोच लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए उसे खेतों में ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित पंकज पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story