Charkhi Dadri : 12 पार्षदों ने मुंडन करवाकर रोष जताया, नगर परिषद चेयरमैन पर विकास कार्यों में भेदभाव व भ्रष्टाचार के आरोप

Charkhi Dadri : 12 पार्षदों ने मुंडन करवाकर रोष जताया, नगर परिषद चेयरमैन पर विकास कार्यों में भेदभाव व भ्रष्टाचार के आरोप
X
दादरी नगर परिषद की हाउस मीटिंग चेयरमैन बख्शी राम सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 23 एजेंडे रखे गए थे, जिनमें से 11 को सर्वसम्मति से पारित किया गया। मीटिंग में शहर के विकास कार्यों व सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई तो कुछ पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

Charkhi Dadri News : दादरी नगर परिषद चेयरमैन बख्शी राम सैनी पर शहर के विकास कार्यों में भेदभाव व प्रॉपर्टी आईडी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 12 पार्षदों ने मुंडन करवाया। मुंडन के बाद चेयरमैन कार्यालय के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया। नगर परिषद की हाउस मीटिंग में कुल 23 एजेंडे रखे गए थे, जिनमें से 11 सर्वसम्मति से पास हुए। मीटिंग में सर्वसम्मति से पार्षद जय सिंह लांबा व मुनेश दहिया को फाइनेंस कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया।

सोमवार को दादरी नगर परिषद की हाउस मीटिंग चेयरमैन बख्शी राम सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 23 एजेंडे रखे गए थे, जिनमें से 11 को सर्वसम्मति से पारित किया गया। मीटिंग में शहर के विकास कार्यों व सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई तो कुछ पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने चेयरमैन पर विकास कार्यों में भेदभाव व प्रॉपर्टी आईडी में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पार्षद विरोध जताते हुए मीटिंग का बहिष्कार कर बाहर आ गए तथा चेयरमैन कार्यालय के सामने ही मुंडन करवाया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन बक्शी राम सैनी व कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। जब कोई पार्षद विरोध करता है तो उसके वार्ड में काम बंद कर दिया जाता है।

वार्ड नंबर एक से पार्षद जय सिंह लांबा ने कहा कि चेयरमैन बक्शी राम सैनी अपने चहेते पार्षदों को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार करता हैं। उन्होंने बताया कि कूड़ा उठान की प्रक्रिया में भी पूरी तरह से धांधली बरती गई है, अपने नजदीकी ठेकेदार को काम दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के वार्डो में मेंटेनेंस के लिए 25 लाख की ग्रांट मिली थी, लेकिन चेयरमैन बख्शी राम सैनी ने अपने चहेते पार्षदों के वार्डों में ही राशि खर्च कर दी।

विरोध प्रकट कर रहे पार्षद नवीन प्रजापति ने कहा कि उसके वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। चुनावी रंजिश के कारण कई दिनों तक सफाई कर्मचारियों को भी नहीं भेजा जाता।

पार्षद सुधीर स्वामी ने कहा कि चेयरमैन की गलत नीतियों के चलते शहर की हालत बदहाल हो चुकी है। नगर परिषद के अंदर आने वाले बरसाती पानी निकासी के नालों की सफाई तक नहीं करवाई गई। चेयरमैन बक्शी राम सैनी केवल शहर की जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं, लेकिन पार्षद अपने हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

इन पार्षद व प्रतिनिधियों ने करवाया मुंडन

चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 1 से पार्षद जय सिंह लांबा, 2 से पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र दहिया, तीन से जितेंद्र सांगवान, 6 से नवीन बिंदल, 9 से विनोद सिंहमार, 10 से मनोज वर्मा, 14 से सतबीर चौहान, वार्ड नंबर 17 सुधीर स्वामी, 19 से अजय सांगवान, 21 से सत्यवान पहल ने मुंडन करवाया।

पार्षदों का राजनीतिक स्टंट : सैनी

नगर परिषद चेयरमैन बक्शी राम सैनी ने कहा कि मुंडन करवाना केवल पार्षदों का राजनीतिक स्टंट है। शहर के सभी 21 वार्डों में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ पार्षद अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह की हरकत करते हैं। पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत, नई टास्क फोर्स गठित होगी

Tags

Next Story