फ्यूचर मेकर के सीएमडी राधेश्याम के करीबी से मांगी 12 करोड़ की फिरौती

फ्यूचर मेकर के सीएमडी राधेश्याम के करीबी से मांगी 12 करोड़ की फिरौती
X
आदमपुर पुलिस ने सीएमडी के भतीजे के ड्राइवर सुरेश की शिकायत पर मध्यप्रदेश के विजय दुबे व अन्यों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दुबे ने अपने साथियों के साथ दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में शुगर की दवाई लेने गए उसकी मौसी के लड़के सुंदर का अपहरण कर लिया है।

हिसार: फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी राधेश्याम के करीबी से 12 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। इस मामले में आदमपुर पुलिस ने सीएमडी के भतीजे के ड्राइवर सुरेश की शिकायत पर मध्यप्रदेश के विजय दुबे व अन्यों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दुबे ने अपने साथियों के साथ दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में शुगर की दवाई लेने गए उसकी मौसी के लड़के सुंदर का अपहरण कर लिया है। यहां बता दें कि फ्यूचर मेकर कंपनी पर करोड़ों रुपये की मनी लांड्रिंग तथा धोखाधड़ी के तेलगांना, हरियाणा सहित अन्य स्थानों पर केस दर्ज हैं। पिछले दिनों कंपनी के सीएमडी राधेश्याम को अदालत से जमानत मिली थी। जांच एजेंसी ने राधेश्याम की करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी अटैच की हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में सुरेश ने बताया कि वह ज्यादातर राधेश्याम के घर पर ही रहता है। गत 13 सितंबर 2022 को मैं राधेश्याम के घर पर था, तो रात्रि के समय एक गाड़ी राधेश्याम के घर गांव सीसवाल आती है और इस गाड़ी में से विजय दुबे व उसके साथ 7-8 अन्य व्यक्ति उतरकर सीधे राधेश्याम के मकान में घुस आते हैं। उस समय मकान पर भंवर सिंह, जय पाल व ओमप्रकाश निवासी सीसवाल मौजूद थे। शिकायकर्ता का आरोप है कि विजय दुबे व उसके साथियों ने हमें घर से बाहर निकालने की कोशिश और हमारे साथ गाली-गलौच, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे से 12 करोड़ रुपये की मांग की। उस दौरान विजय दुबे पिस्तौल लिए हुआ था। विजय दुबे ने धमकी देते हुए कहा कि अगर 12 करोड़ रुपये समय पर नहीं दिए, तो मैं आप लोगों को जान से मार दूंगा। फिर विजय दुबे ने भंवर सिंह को कहा कि यदि आपने 12 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो मैं आपका व आपके परिवार को जान से मार दूंगा और उसने हमारे मोबाइल फोन छीन लिए।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दौरान विजय दुबे ने मुझसे कहा कि मेरे पास आपका एक चेक है, जिस चेक में मैने 12 करोड़ रुपये की रकम भरकर कोर्ट में लगाया हुआ है और उस चेक पर मैंने तेरे फर्जी हस्ताक्षर किए हुए हैं। जो चेक मैंने तेरे बैग से चोरी किया था। इसी रंजिश के चलते विजय दुबे व उसके साथियों ने मिलकर 5 जनवरी 2023 को रात्रि के समय मेरे मौसी के लड़के सुन्दर उर्फ रविंद्र निवासी सीसवाल को अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार, नई दिल्ली से अगवा कर लिया था। सुंदर वहां पर शुगर की बीमारी की दवाई लेने गया हुआ था। आदमपुर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags

Next Story