18 करोड़ में लगाई जाएंगी 12 हजार स्ट्रीट लाइटें, तैयार किया जा रहा है खाका

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से अम्बाला छावनी में लाइट परियोजना के तहत हर लाइट की जानकारी के लिए नगर परिषद के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जो पूरी व्यवस्था पर स्मार्ट तरीके से नजर रखेगा। छावनी क्षेत्र में करीब 18 करोड़ रूपये की लागत से 12 हजार लाईंटें लगाने का बुनियादी खाका तैयार कर लिया गया है और इस कार्य के लिए करीब 4000 पोल भी स्थापित किए जायेंगे।
विज के कार्यकलापों के तहत अम्बाला छावनी क्षेत्र में स्ट्रीट व बड़ी लाइटें लगाकर छावनी की सुंदरता बढ़ाने का काम किया जा रहा है। छावनी के किसी भी कौने में अंधेरा नहीं रहने दिया जायेगा। गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों के पूरा होने के बाद छावनी विधानसभा क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी।
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिनी सचिवालय की सौगात मिली है। एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के कार्यालय होने से लोगों को अपने कामों के लिए कहीं और नहीं जाना होगा। लघु सचिवालय बनने से लोगों को सभी सुविधाओं का लाभ एक ही जगह मिल जाएगा। करोड़ों रुपये की लागत से मिनी सचिवालय का कार्य तेजी से जारी है।
गृहमंत्री के प्रयासों से ही खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके दृष्टिगत उत्तर भारत का फीफा से अप्रूवड अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बेहतरीन फुटबाल स्टेडियम का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। यहां पर ऑल वैदर स्वीमिंग पूल का कार्य भी तेजी से हो रहा है। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों के ठहरने के लिये वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम के सामने स्पोर्टस होस्टल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS