रोहतक में मर्डर : स्कूल से लौट रहे 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक
सुनारिया में स्कूल से लौट रहे 12वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस और सीआइए की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी तक परिजनों की तरफ से बयान दर्ज नहीं कराए गए हैं।
मामले के अनुसार, सुनारिया गांव का रहने वाला अनूप चाय की दुकान चलाता है। उसका 17 वर्षीय बेटा मोहित गांव के ही सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास का छात्र था। मंगलवार सुबह मोहित स्कूल में गया था। वह छुट्टी के बाद काफी देर तक घर नहीं लौटा। इसी बीच परिजनों को पता चला कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर मोहित घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है, जिसके पेट में चाकू से वार किए गए हैं।
जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उस समय मोहित लहुलूहान हालत में तड़प रहा था। इसके बाद घायल को उपचार के लिए पीजीआई एमएस में लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS