Mahendragarh : पेयजल योजनाओं के लिए 13 करोड़ 20 लाख रुपये मंजूर, दो नए बूस्टिंग स्टेशन भी शामिल

Mahendragarh : पेयजल योजनाओं के लिए 13 करोड़ 20 लाख रुपये मंजूर, दो नए बूस्टिंग स्टेशन भी शामिल
X
गांव खातोदड़ा और मेघनवास में नया बूस्टिंग स्टेशन शामिल है। गांव खातोदड़ा में लगभग एक करोड़ 96 लाख और गांव मेघनवास में लगभग एक करोड़ 61 लाख की लागत से नए बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांव खातोद, माजरा खुर्द, मुंडायन, सीगड़ा, सुरजनवास तथा झूक में कई जगह लगभग आठ करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांवों के पीने के पानी की सुविधा के लिए लगभग 13 करोड़ 20 लाख रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। महेंद्रगढ़ के लगभग एक दर्जन से भी अधिक गांवों में पीने के पानी की सुविधा को और मजबूत करने के लिए सरकार की तरफ से लगभग 13 करोड़ 20 लाख की विभिन्न योजनाओं की मंजूरी प्रदान की गई है। इससे इन गांवों में हर घर नल की सुविधा में महत्वपूर्ण लाभ होगा। इसके अंतर्गत दो नए बूस्टिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसमें गांव खातोदड़ा और मेघनवास में नया बूस्टिंग स्टेशन शामिल है। गांव खातोदड़ा में लगभग एक करोड़ 96 लाख और गांव मेघनवास में लगभग एक करोड़ 61 लाख की लागत से नए बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांव खातोद, माजरा खुर्द, मुंडायन, सीगड़ा, सुरजनवास तथा झूक में कई जगह लगभग आठ करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा गांव नांगल सिरोही में नई पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ वाटर टैंक की मरम्मत भी करवाई जाएगी, जिस पर लगभग एक करोड़ 58 लाख रुपये खर्च होंगे। संबंधित विभाग द्वारा इन सभी योजनाओं के टेंडर छोड़कर काम शुरू करवाया जाएगा।

इन गांवों को मिलेगा फायदा

एक दर्जन से भी अधिक गांवों में पीने के पानी की सुविधा को और मजबूत करने के लिए सरकार की तरफ से लगभग 13 करोड़ 20 लाख की विभिन्न योजनाओं की मंजूरी प्रदान की गई है। इनमें गांव खातोद, माजरा खुर्द, मुंडायन, सिगड़ा, सुरजनवास, झूक, खायरा की ढाणी, ढाणी माजरा कलां सहित अन्य गांवों में नई पाइप लाइन बिछाकर पीने के पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त गांव खातोदड़ा व मेघनवास में दो नए बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांव नांगल सिरोही में कुछ जगह नई पाइप लाइन तथा वाटर टैंकों की मरम्मत की जाएगी।

श्री सुण्डाराम ट्रस्ट ने सांसद का जताया आभार

श्री सुण्डाराम ट्रस्ट प्रधान संदीप मालड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल के लिए सांसद धर्मबीर सिंह अति गंभीर हैं तथा पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए वे लगातार अधिकारियों को गंभीर होकर काम करने की बात कहते रहे हैं। संदीप मालड़ा ने बताया कि इन सभी योजनाओं के जल्द टेंडर छोड़कर जल्द से जल्द काम शुरू कर करवाया जाएगा। इन सभी योजनाओं को मंजूरी दिलवाने के लिए सांसद धर्मबीर सिंह का विशेष धन्यवाद करते हैं तथा कार्य पूरा हो जाने तक सांसद को कार्य की प्रगति के बारे में समय-समय पर अवगत करवाते रहेंगे, जिससे अगर कहीं कार्य रूकता है तो आवश्यक कदम उठाए जा सकें। संदीप मालड़ा ने कहा कि जिन गांवों में पहले से ही पेय जल योजना के वाटर टैंक बने हुए हैं तथा उनके मरम्मत की आवश्यकता है, उनके मरम्मत करवाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी जल्द मंजूरी के लिए भिजवाने का काम किया जाएगा। जिससे उनकी मरम्मत के बाद अधिक पानी उपलब्ध हो सके। उसके बाद उन सभी पेयजल योजनाओं के फिल्टर सिस्टम को ठीक करवाया जाएगा, जिनकी क्षमता कम हो गई है, जिससे बिल्कुल साफ पानी उपलब्ध हो सके।

ये भी पढ़ें- ठगी के केस बढ़े, सजग रहे... मछली पालन के लिए 42 लाख लोन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Tags

Next Story