दिवाली को बचे 13 दिन, पटाखों पर गाइडलाइन नहीं दुकानदारों ने स्टॉक किए, गली-मोहल्लों में बिक भी रहे

रोहतक। दीपावली को महज 13 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में पटाखों की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। शहर के दुकानदारों ने मुनाफा कमाने के लिए पटाखे स्टोर कर लिए हैं। कई बाजारों में गुपचुप तरीके से दिन भर पटाखे बेचे जा रहे हैं। पटाखों की बड़ी खेप जमा करने के लिए कई कालोनियों में गोदाम बनाए गए हैं। यह गोदाम कभी भी रिहायशी इलाकों में बड़ी तबाही का कारण बन सकते हैं। पुलिस की टीमें इन गोदामों की तलाश कर रही हैं। एसपी उदय सिंह मीना ने सभी एसएचओ, सभी चौकी प्रभारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि पटाखे बेचते हुए पाए जाने पर तत्काल केस दर्ज कार्रवाई की जाए। इसके लिए गोदामों का पता लगाकर पटाखे जब्त किए जाएं।
दीवाली नजदीक है और अभी तक प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। हर साल की तरह पटाखे बेचने की जगह तय करने और लाइसेंस का इंतजार दुकानदार कर रहे हैं। अब भी गली मोहल्लों में पटाखे बेचे जा रहे हैं। अभी तक प्रशासन के पास किसी दुकानदार ने लाइसेंस का आवेदन भी नहीं किया है। इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि पटाखे बेचे जाएंगे या रोक जारी रहेगी। दुकानदारों को लाइसेंस कब मिलेंगे इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता।
एनजीटी ने दीपावली से ठीक पहले जारी किए थे आदेश
विगत वर्ष दीपावली से ठीक पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक आदेश जारी किया था। एनजीटी ने उन तमाम शहरों में पटाखों पर बैन लगाने के आदेश दिऐ थे, जहां एयर क्वॉलिटी खराब थी। जिन शहरों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स सामान्य है, वहां दो घंटे के लिए पटाखे चलाने की अनुमति दी गई थी। शर्त यह थी कि केवल ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
नियमों की उल्लंघना करने वालों पर होगी कार्रवाई
अगर किसी व्यक्ति ने दुकान में पटाखे बेचे या कहीं गोदाम बनाकर पटाखे स्टोर किए तो कानूनी कार्रवाई होगी। केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। हाल ही में पुलिस ने एक युवक को भारी तादाद में पटाखों के साथ पकड़ा है। कहीं भी ऐसी सूचना मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक
अभी कोई गाइड लाइन नहीं आई
अभी तक सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन नहीं आई है। न ही पटाखे के लिए कोई लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। आने वाले कुछ दिनों में ही पता चलेगा कि पटाखों को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं। -राकेश सैनी, एसडीएम रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS