रेवाड़ी में 13 अवैध कॉलोनियों को किया जाएगा वैध, डीटीपी के पास आए 27 आवेदन

रेवाड़ी में 13 अवैध कॉलोनियों को किया जाएगा वैध, डीटीपी के पास आए 27 आवेदन
X
इन आवेदनों की जांच का जिम्मा डीसी अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बनी डीएलएस कमेटी संभाल रही है। कमेटी के पास आवेदन आने के बाद इनका फिजिकल इंस्पेक्शन किया गया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

हरियाणा में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए गत 27 जुलाई को जारी नोटिकिफकेशन के बाद रेवाड़ी में डीटीपी के पास 27 कॉलोनियों के रेगुलर करने के आवेदन आ चुके हैं। इनमें से डिस्ट्रिक्ट लेवल स्क्रूटनी कमेटी ने 13 कॉलोनियों को नियमित करने की शर्त पूरी करना करार देते हुए कमिश्नर ऑफिस को फाइल भेज दी हैं। 2 कॉलोनियों को नियमित करने की शर्तें पूरी नहीं करने पर रिजेक्ट किया गया है।

गुरुवार को गुरूग्राम रेंज के कमिश्नर आरसी बिढ़ान के साथ मीटिंग में कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। डीटीपी कार्यालय की ओर से कुल 27 आवेदन आरडब्यूए की ओर से मिल चुके हैं। अभी आवेदनों का सिलसिला जारी है। इन आवेदनों की जांच का जिम्मा डीसी अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बनी डीएलएस कमेटी संभाल रही है। कमेटी के पास आवेदन आने के बाद इनका फिजिकल इंस्पेक्शन किया गया। इसके बाद 2 कॉलोनियों की फाइलों को रिजेक्ट कर दिया गया।

खेतों में बने मकान के लिए आवेदन

जिन कॉलोनियों के आवेदनों को स्क्रूटनी कमेटी ने रिजेक्ट किया है, उनके बारे में जांच के दौरान पाया गया कि खेतों में बनाए हुए कुछ मकानों को लोग कॉलोनी का दर्जा दिलाने के प्रयास में आवेदन कर गए। यह आवेदन कॉलोनी की शर्तों पर खरा नहीं उतर रहे थे, इसलिए जांच के बाद कमेटी ने दोनों फाइलों को रिजेक्ट कर दिया।

बाहर पर लगाए गए ऑब्जेक्शन

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कॉलोनियों को नियमित करने के लिए आए आवेदनों में से 12 की फाइलों पर ऑब्जेक्शन लगाए गए हैं। जो कॉलोनियां शर्तों को पूरा नहीं कर रहीं, उनके आवेदकों को पहले शर्त पूरी करने के लिए कहा गया है। कॉलोनियों को नियमित कराने के आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 19 जनवरी है।

Tags

Next Story