ठेकेदार के नहीं दिए 14 करोड़, विधायक बलराज कुंडू-भाई सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

ठेकेदार के नहीं दिए 14 करोड़, विधायक बलराज कुंडू-भाई सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
X
सेक्टर-51 निवासी परिवर्तन सिंह ने पुलिस (police) को दी शिकायत में बताया कि वह कांट्रेक्टर (Contractor) है और सड़क बनाने का काम करता है। साल 2017 में विधायक बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 75 करोड़ रुपये की सड़क बनाने का ठेका दिया था।

महम विधानसभा क्षेत्र विधायक बलराज कुंडू (Balraj kundu) और भाई शिवराज कुंडू समेत चार पर ठेकेदार के 14 करोड़ रुपये न देने एवं धमकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर चारों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकाने और साजिश रचने की धाराओं में शनिवार को सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज किया।

इस मामले में पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी। सेक्टर-51 निवासी परिवर्तन सिंह ने पुलिस (police) को दी शिकायत में बताया कि वह कांट्रेक्टर है और सड़क बनाने का काम करता है। साल 2017 में विधायक बलराज कुंडू के भाई शिवराज कुंडू ने मध्य प्रदेश में 75 करोड़ रुपये की सड़क बनाने का ठेका दिया था।

सड़क का 55 फीसदी काम करने के बाद 41 करोड़ रुपये का शिवराज कुंडू की कंपनी को बिल दिया। कंपनी ने 27 करोड़ रुपये का भुगतान किया, बाकी के 14 करोड़ रुपये नहीं दिए। आरोप है कि ठेकेदार को पहले विधायक के भाई शिवराज ने धमकाया और कहां कि वह विधायक का भाई है।

उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वहीं आरोप है कि विधायक ने भी ठेकेदार को धमकाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story