बहादुरगढ़ : बार एसोसिएशन चुनाव में पांच पदों के लिए 14 वकील मैदान में उतरे

बहादुरगढ़। बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ की चौधर का निर्णय शुक्रवार 16 दिसंबर को हो जाएगा। इस चुनाव में छह सौ से अधिक वकीलों को मतदान का अधिकार प्राप्त है। विदित है कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस बार कुल पांच पदों के लिए 14 अधिवक्ता मैदान में हैं। चुनाव के लिए अधिवक्ता सुरेंद्र लोहचब को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया में कई सहयोगी अधिवक्ता भी उन्हें मदद करेंगे।
बता दें कि इस बार प्रधान पद के लिए विक्रम छिल्लर, सत्यवान राठी, सुनील मलिक और मुकेश सैनी मैदान में उतरे हैं। जबकि उपप्रधान पद पर सुनील राठी और कुलदीप सैनी में आमने-सामने का मुकाबला है। सचिव पद के लिए राकेश चंद्र, जितेंद्र दलाल और रविन छिल्लर में त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं सह सचिव के पद पर इंदू राठी और पूजा सिंगरोहा में आमने-सामने का मुकाबला है।
लाइब्रेरियन एवं कोषाध्यक्ष पद पर संदीप राठी, जयभगवान भाटिया और विजय छिल्लर इस बार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। मतदान में अभी दस दिन शेष हैं, किंतु सभी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए प्रचार अभियान में जुट गए हैं। वकीलों के चैंबरों से लेकर पूरा परिसर प्रचार सामग्री से अट गया है।
हालांकि सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे भी करने शुरू कर दिए हैं, मगर बार की चौधर का निर्णय तो शुक्रवार 16 दिसंबर की शाम को मतगणना के बाद ही सामने आ पाएगा। उम्मीदवार घर-घर जाकर साथी अधिवक्ताओं से वोट देने की अपील करते नजर आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS