उपभोक्ताओं के खाते से निकाले 1.48 करोड़ रुपये, बैंक कैशियर निलंबित

उपभोक्ताओं के खाते से निकाले 1.48 करोड़ रुपये, बैंक कैशियर निलंबित
X
उपभोक्ताओं ने जब अपने खातों में एंट्री करवाई तो उन्हें अपने खातों से रुपये कटने का पता चला। शिकायत के बाद बैंक की तरफ से वर्ष 2013 से 2020 तक स्पेशल ऑडिट करवाया गया। ऑडिट में सामने आया कि बैंक कैशियर संदीप कुमार द्वारा वर्ष 2014 से उपभोक्ताओं के खातों से रकम निकलवाता आ रहा था।

हरिभूमि न्यूज : गन्नौर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर ने अलग-अलग उपभोक्ताओं के खातों से बिना इजाजत के 1 करोड़ 48 लाख 21 हजार 50 रुपये निकाल लिए। उपभोक्ताओं ने जब अपने खातों में एंट्री करवाई तो उन्हें अपने खातों से रुपये कटने का पता चला। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को शिकायत दी। शिकायत के बाद बैंक की तरफ से वर्ष 2013 से 2020 तक स्पेशल ऑडिट करवाया गया। ऑडिट में सामने आया कि बैंक कैशियर संदीप कुमार द्वारा वर्ष 2014 से उपभोक्ताओं के खातों से रकम निकलवाता आ रहा था।

इस बीच कैशियर संदीप कुमार कुछ उपभोक्ताओं के खाते में रुपये वापिस भी डलवाए गए। पूछताछ में संदीप कुमार ने अपनी गलती को कबूल किया। जिसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा कैशियर को निलंबित कर दिया गया। अब बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने कैशियर संदीप कुमार के खिलाफ थाना गन्नौर में शिकायत दी। शिकायत पर थाना गन्नौर पुलिस ने राकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच में सामने आया कि कैशियर संदीप कुमार ने बैंक के 42 उपभोक्ताओं के खातों से 227 बार किया का लेन-देन किया है। संदीप कुमार ने आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से रूपयों का लेन-देन अलग-अलग खातों में किया। रूपयों का लेन-देन की सूचना उपभोक्ताओं न लगे इसके लिए संदीप कुमार उपभोक्ताओं के खातों में डाले गए उनके मोबाइल नंबरों को डिलीट कर देता था, ताकि उपभोक्ताओं के पास बैंक की तरफ से लेन-देन का उनके मोबाइल फोन पर कोई टैक्स्ट मैसेज न पहुंचे। कुछ उपभोक्ता जब बैंक में अपनी पास बुक की एंट्री करवाने पहुंचे तब उन्हें खातों से रुपए कटने की जानकारी मिली।

इन्होंने दी शिकायत

बैंक में पास बुक की एंट्री करवाने गए उपभोक्ताओं को अपने खातों में से गलत तरीके से रुपये निकलने के बारे में जानकारी मिली थी। बैंक उपभोक्ता जयपाल, शांती देवी, गुड्डी, सूरजभान, चारूदीन, वीरमति, रणसिंह, चंद्रभान, जयराम, सुरेश, राजकली, उमर, फारूकी, सतपाल ने उनके खातों के लेन-देन की गड़बड़ी की शिकायत बैंक अधिकारियों को दी। उपभोक्ताओं की शिकायत पर ही बैंक द्वारा स्पेशल ऑडिट करवाया गया, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ।

अब तक 1 करोड़ 32 लाख 95 हजार 300 रुपये की हुई रिकवरी

बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार के अनुसार संदीप कुमार से 1 करोड़ 32 लाख 95 हजार 300 रुपये की रिकवरी हो चुकी है। राकेश कुमार ने खुद भी उपभोक्ताओं के खातों में रुपये ट्रांसफर किए थे। जबकि 15 लाख 25 हजार 750 रुपए की रिकवरी अभी तक नहीं हुई है। राकेश कुमार के अनुसार संदीप कुमार ने गलत तरीके रुपयों की हेराफेरी कर, बैंक को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

उपभोक्ताओं के बयान किए जाएंगे दर्ज

इस बारे में गन्नौर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार की शिकायत पर धारा 409/420 के तहत कैशियर संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उन उपभोक्ताओं के ब्यान लेगी, जिनके खातों से रुपये कटे हैं। उसके बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Next Story