रोहतक में 15 लाख की लूट के मामले में नया मोड़, शिकायत देने वाला व्यापारी ही सात लोगों सहित गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
रोहतक शहर के छोटूराम चौक पर सर्राफा व्यापारी से 15 लाख रुपये लूटने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला फर्जी निकला। दोनों पक्षों के बीच केवल मारपीट हुई थी। लेकिन व्यापारी ने नशे में झगड़ा करने वाले युवकों को फंसाने के लिए झूठी अफवाह फैलाई थी। पुलिस ने व्यापारी पर झूठी सूचना देने, रास्ता जाम करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके अलावा मारपीट करने वाले चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले में व्यापारी समेत दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब ने अपने कार्यालय में देर शाम मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी अनिल वर्मा ने देर रात 15 लाख रुपये की लूट और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पाया कि व्यापारी और उसके साथी नशे में थे। उसने लूट की शिकायत देने से भी इंकार कर दिया था। उन्होंने बताया सख्ती से पूछताछ करने पर अनिल वर्मा ने बताया कि वह गाड़ी लेकर जा रहा था तो उसी दौरान कुछ स्कूटी सवार बच्चे उसकी गाड़ी के सामने से निकल गए।
उसने शराब के नशे में उनको रोककर धमकाना शुरू कर दिया। ऐसे में तीन चार गाड़ी सवार युवक भी बीच बचाव के लिए पहुंच गए। वह भी शराब पी रहे थे। उन्होंने अनिल से कहा कि इन युवकों को क्यों धमका रहे हो। इस दौरान युवकों का अनिल के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद इन युवकों ने गाड़ी में सवार होकर अनिल की गाड़ी में कई बार टक्कर मार दी। चारों युवकों को सबक सिखाने के लिए ही सर्राफा व्यापारी ने झूठी अफवाह फैलाई। गाड़ी में टक्कर मारने वाले लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है।
यह है मामला
सुनारों वाली गली में भविष्य ज्वेलर्स के मालिक अनिल वर्मा निवासी बहादुरगढ़ ने बताया था कि वह बुधवार की देर रात अपने मौसा से 15 लाख रुपये लेकर कार में बहादुरगढ़ की तरफ जा रहे थे। उन्हें प्लाट की रजिस्ट्री करवानी थी। वह छोटूराम चौक पर पहुंचे तो एक स्कोडा गाड़ी ने उनकी गाड़ी को तीन चार बार टक्कर मारी और हथियारों के बल पर 15 लाख रुपये लूट लिए। आरोप था कि पिस्तोल दिखाकर उनसे 10 दिन में 20 लाख रुपये की रंगदारी और देने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वारदात के समय उनकी गाड़ी के पीछे एक गाड़ी खड़ी थी। जो रोहतक पुलिस की थी। उन्होंने इस गाड़ी में बैठे लोगों को घटना की जानकारी दी, लेकिन वे लोग भी कार्रवाई करने की बजाय गाड़ी लेकर चले गए। उन्होंने रोड पर धरना शुरू करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी।
दोनों पक्षों के सात गिरफ्तार
अनिल वर्मा के साथ मारपीट करने वाले दीपक निवासी डेयरी मोहल्ला, मंजीत निवासी इंद्रगढ़, मोहित निवासी इंद्रगढ़ और जगदीप निवासी शिव कालोनी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। चारों को गिरफ्त में ले लिया गया है। इसके अलावा अनिल वर्मा, उसके मौसा अनिल और साथी नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS