आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से ठगे 15 लाख रुपये, दंपति समेत तीन पर केस

आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से ठगे 15 लाख रुपये, दंपति समेत तीन पर केस
X
पुलिस ने पीड़ित हरभजन की शिकायत पर आरोपित रविंद्र सिंह, कमलजीत व भारती के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर रहे शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दंपति समेत तीन लोगों ने युवक से 15 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। पीड़ित युवक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी हरभजन सिंह ने शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा सरबजीत सिंह विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात सिरसमा निवासी रविंद्र सिंह व सुभाष नगर निवासी कमलजीत और उसकी पत्नी भारती से मिलवाया। तब आरोपितों ने उसे बताया कि वह उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भिजवा देंगें। तब आरोपितों ने आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर उन्हें 15 लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। वह उस समय आरोपितों की बातों में आ गया और उसने उन्हें अलग-अलग किस्तों में पंद्रह लाख रुपये दे दिए। इस दौरान आरोपितों ने उसे उसके बेटे को जल्द ही आस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया।

आरोप है कि आरोपितों ने वादे के मुताबिक उसके बेटे को ना तो आस्ट्रेलिया भेजा और ना ही उनके पैसे वापस लौटाए। उन्होंने विरोध जताया तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित हरभजन की शिकायत पर आरोपित रविंद्र सिंह, कमलजीत व भारती के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर रहे शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story