15 वर्षीय बाल पहलवान को गोलियों से किया छलनी, मौत

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़। गांव रोहद में गोली लगने से एक बाल पहलवान की मौत (death) का मामला सामने आया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। गांव के ही दो युवकों पर परिजनों ने शक जताया है। आसौदा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। आरोपित युवक फिलहाल फरार हैं।
मृतक की पहचान करीब 15 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। राहुल पहलवानी करता था। बताते हैं कि रविवार (Sunday) को वह अपने घर पर था। इसी दौरान गांव का ही निवासी एक युवक उसके घर आया और उसे बुलाकर ले गया। इसके कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि राहुल को गोली लगी है। आनन-फानन में परिजन उसे पीजीआई रोहतक ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही आसौदा थाने से पुलिस पीजीआई रोहतक गई। वहां परिजनों के बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। राहुल को गोली किन परिस्थितियों में लगी है, ये अभी स्पष्ट नहीं है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कोई सेल्फी लेते वक्त गोली चलने की बात कह रहा है तो कोई कुछ और कारण बता रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS