ड्रम के अंदर थी 150 किलोग्राम शराब लाहन, यह देख सीएम फ्लाइंग ने एक को पकड़ा

ड्रम के अंदर थी 150 किलोग्राम शराब लाहन, यह देख सीएम फ्लाइंग ने एक को पकड़ा
X
गांव बांसा में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालने का काम करता है। जिसके आधार पर टीम (Team) का गठन कर बताई जगह रेड की गई जहां एक व्यक्ति ड्रम में हाथ मार रहा था।

हरिभूमि न्यूज निसिंग। सीएम फ्लाइंग (CM Flying) टीम ने रेड कर 150 किलोग्राम अवैध शराब लाहन के साथ व्यक्ति को काबू किया। जिसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। टीम अनुसार गुप्त सूचना मिली थी गांव बांसा में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालने का काम करता है।

जिसके आधार पर टीम का गठन कर बताई जगह रेड की गई जहां एक व्यक्ति ड्रम में हाथ मार रहा था। जिसको मौके पर काबू कर लिया गया। जिसके पास से 160 किलोग्राम अवैध शराब लाहन बरामद किया गया। व्यक्ति की गुरदेव सिंह वासी बांसा के रूप में हुई। टीम में सीएम फ्लाइंग एसआई शिशपाल, सीआईडी एसआई सतपाल व थाना प्रभारी रामफल समेत अन्य मौजूद रहे।

Tags

Next Story