YouTube से सीखकर Google में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बना हरियाणा का 17 साल का युवा, सवा करोड़ का मिलेगा पैकेज

X
By - Manoj Jangra |28 March 2022 10:43 PM IST
हरिभूमि ( haribhoomi ) से बातचीत में तरूण ने बताया कि लॉकडाउन ( lockdown ) के दौरान स्कूल बंद थे। इस दौरान उसने यू टयूब ( youtube ) पर ही सब कुछ सीखा। इनको अभी 1.2 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिलेगा।
हरियाणा के सोनीपत जिले के युवा को गूगल ( Google ) ने साइबर सिक्योरटी एक्सपर्ट ( cyber security expert ) की नौकरी दी है। गांव रिढाऊ के रहने वाले तरूण गहलौत मात्र 17 साल के हैं और 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं। इनको अभी 1.2 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिलेगा। हरिभूमि ( haribhoomi ) से बातचीत में तरूण गहलौत ने बताया कि उनकी रात को ऑनलाइन ट्रेनिंग होती थी। बाद में 12 स्टेज पर उनके इंटरव्यू और टेस्ट हुए। तरूण ने बताया कि लॉकडाउन ( lockdown ) के दौरान स्कूल बंद थे। इस दौरान उसने यू टयूब ( youtube ) पर ही सब कुछ सीखा।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS