कोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लोगों से ठगे 18 लाख रूपये

हरियाणा राज्य के सोनीपत शहर के गोहाना रोड स्थित अशोक विहार में रहने वाले व्यक्ति ने एक युवक पर उसके बेटे व दो अन्य को कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित ने सीएम व हरियाणा और पंजाब की अदालतों तक अपनी पहुंच बताकर उन्हें झांसे में लेकर ठगी की है। व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अशोक विहार निवासी कर्मबीर ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी थी कि उसके दो बेटे हैं और उन्हें नौकरी नहीं मिली है। उसने बताया कि सितंबर 2019 में उसे ऋषि कालोनी निवासी रोबिन मिला था। उसने उसे झांसा दिया था कि वह उसके बेटे को नौकरी लगवा सकता है। आरोपी ने कहा था कि उसकी सीएम तक पहुंच और पंजाब व हरियाणा की अदालतों में भी अच्छी जान पहचान है। उसने उसके बेटे को सोनीपत कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग की थी।
उसने ने कहा था कि वह दिसंबर 2019 तक नौकरी लगवा देगा। उसके साथ ही आरोपी ने उसके दोस्त मेहर चंद व राजबीर से नौकरी लगवाने के नाम पर 5-5 लाख रुपये ले लिए थे। राशि चैक द्वारा व बैंक खाते में आरटीजीएस कर दी गई थी। 18 लाख रुपये लेने के बाद भी नौकरी नहीं लग सकी। उन्होंने नौकरी लगवाने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि जल्द नौकरी लगवा देगा।
फिर भी नौकरी नहीं लग सकी तो उन्होंने पैसे वापस देने की मांग की। जिस पर आरोपी उन्हें लगातार झूठ बोलता रहा। बाद में पैसे मांगने पर आरोपी धमकी देने लगा कि उसकी अधिकारियों से जान पहचान है और उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता। आरोपी ने धमकी दी कि उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी तो उसे ही झूठे मुकदमें में फंसा देगा।
आरोपी के द्वारा दिया गया चैक भी बाउंस हो चुका है। उसने एसपी कार्यालय में शिकायत दी। जिसके बाद गोहाना रोड चौकी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने कर्मबीर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
आर्थिक अपराध शाखा में आरोपी ने चार माह में पैसे लौटाने की बात कही
कर्मबीर का आरोप है कि उसने आरोपी रोबिन के खिलाफ 26 जून को आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दी थी। जिस पर आरोपी को 30 जून को बुलाया तो उसने पुलिस को लिखकर दिया था कि वह चार माह में पैसे लौटा देगा। उसने कहा था कि वह जुलाई, अगस्त, सितंबर में पांच-पांच लाख रुपये व अक्तूबर में तीन लाख रुपये लौटा देगा। जब उसने पहली ही किश्त नहीं दी तो पैसे मांगने पर धमकी देने लगा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS