कुरुक्षेत्र : 75 हजार नशीली गोलियों के साथ 2 आरोपित गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र : 75 हजार नशीली गोलियों के साथ 2 आरोपित गिरफ्तार
X
आरोप है मेडिकल स्टोर की आड़ में आसपास के क्षेत्र में नशीली गोलियां सप्लाई करने व बेचने का काम करता है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

सदर थाना प्रबंधक नरेश कुमार की पुलिस टीम ने 75 हजार नशीली गोलियों के साथ 2 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान कार से नशीली गोलियां के डिब्बे बरामद हुए। गोलियां बरामद करते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को कार सहित काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रबंधक नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम पिपली अनाज मंडी के समीप गश्त पर थी। उनको सूचना मिली कि गांव खानपुर कोलियां निवासी किशोर कुमार गांव में मेडिकल स्टोर चलाता है। वह मेडिकल स्टोर की आड़ में आसपास के क्षेत्र में नशीली गोलियां सप्लाई करने व बेचने का काम करता है। वह अपनी कार में गोलियां लेकर लाडवा से पिपली की ओर आ रहा है। नाकाबंदी कर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

सूचना मिलते ही थाना सदर प्रबंधक नरेश कुमार ने उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, हवलदार नरेश कुमार, एचसी नवनीत, एचसी प्रदीप कुमार, सिपाही गुरमेज व एसटीएफ की टीम के साथ कड़ामी टी प्वाइंट के पास नाकाबंदी करवाई। जैसे ही कार लाडवा की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रोकने का इशारा किया। पुलिस ने कार चालक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गांव खानपुर कोलियां के डेरा पुरबिया निवासी किशोर कुमार बताया। आरोपी ने दूसरे साथी का नाम सुशील उर्फ पिंटु निवासी मेहरा बकाली बताया। तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट पर रखे 2 पॉलिथिनों में 10 डिब्बे व दूसरे में 5 डिब्बे नशीली गोलियों के बराबद की। थाना प्रबंधक नरेश कुमार के मुताबिक प्रत्येक डिब्बे में 50 पाउच थे, प्रत्येक पाउच में 100 नशीली गोलियां व प्रत्येक डिब्बे में 5000 गोलियां थी। कुल 75000 गोलियां कार से बरामद हुई।

Tags

Next Story