Hisar के नागरिक अस्पताल में बिना सेलेक्शन ही 2 डॉक्टर्स कोरोना वार्ड में ड्यूटी देते रहे

Hisar के नागरिक अस्पताल में बिना सेलेक्शन ही 2 डॉक्टर्स कोरोना वार्ड में ड्यूटी देते रहे
X
मामले का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल प्रशासन (Hospital administration) की तरफ से डीजी हेल्थ को नए चिकित्सकों की जॉइनिंग के बारे में सूचना भेजी गई।

हिसार। नागरिक अस्पताल(Civil hospital) के आइसोलेशन वार्ड में बगैर ज्वाइनिंग के ही 2 चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी दिए जाने का मामला सामने आया है। दोनों चिकित्सक 2 दिन तक आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में ड्यूटी करते रहे। मामले का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल प्रशासन की तरफ से डीजी हेल्थ को नए चिकित्सकों की जॉइनिंग के बारे में सूचना भेजी गई। जहां सिलेक्ट हुए सूची में दोनों चिकित्सक वेटिंग में बताए जा रहे थे।

गौरतलब है कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 641 नई चिकित्सकों की भर्ती की गई है। इनमें से 31 नए चिकित्सक हिसार जिला में लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर हिना बंसल और डॉक्टर सौरव गुप्ता का नाम वेटिंग सूची में रखा गया था। इन दोनों चिकित्सकों की ड्यूटी जिला के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लगा भी दी गई। सीएमओ कार्यालय और पीएमओ कार्यालय के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण ऐसा हुआ है। मामले का पता चलने पर चिकित्सकों से माफीनामा लिखवा कर उनको भेज दिया गया है।

Tags

Next Story