हेरोइन तस्करी : 40 लाख की Heroin सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी : 40 लाख की Heroin सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
X
एक आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक आरोपी का 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

एंटी नारकोटिक सैल (Anti Narcotics Cell) ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 40 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की 815 ग्राम हेरोइन बरामद होने उपरांत नशा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी जब्त कर ली गई थी। दोनो आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए गए थे, जहां से एक आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक आरोपी का 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर हितेंद्र की अगुवाई मे सब इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह, एएसआई बलराज सिंह, एएसआई शुभकर्ण, एचसी अशोक कुमार, एचसी मनोज कुमार तथा एचसी संदीप कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान कैथल से चीका की तरफ जा रही थी। सीवन बाईपास कैथल पर सहयोगी सूत्रो से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की 2 युवक एक स्कूटी पर मानस रोड से सीवन बाईपास कैथल के बीच नशीला पदार्थ हैरोईन बेच रहे है। पुलिस द्वारा सतर्कता व मुस्तैदी परिचय देकर पाडला रोड की तरफ से बगैर नंबर की स्कूटी पर आए संदिगध राजेश निवासी महादेव कालोनी कैथल तथा बिक्रम निवासी बाबा जीवन सिंह नगर संगरुर पंजाब को काबु कर लिया गया।

पुलिस द्वारा दी गई सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सीवन सुनील कुमार के समक्ष जब नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई तो आरोपी राजेश के कब्जे में एक पोलोथिन से 160 ग्राम हेरोइन तथा आरोपी बिक्रम के कब्जे में एक पोलोथिन से 655 ग्राम हेरोइन सहित कुल 815 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। जिसकी कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। थाना शहर में मामला दर्ज करके दोनो आरोपियों को मौके पर पहुंचे थाना शहर पुलिस के एसआई जयपाल सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से आरोपी राजेश को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए आरोपी बिक्रम का 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Tags

Next Story