पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस गैंग से जुडे़ हरियाणा के 2 बदमाश, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से था संपर्क

पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस गैंग से जुडे़ हरियाणा के 2 बदमाश, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से था संपर्क
X
पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे। दोनों सिरसा जिले के गांव किंगरा के रहने वाले हैं।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

पंजाब पुलिस द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंँग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे। दोनों सिरसा जिले के गांव किंगरा के रहने वाले हैं। गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद सिरसा पुलिस अलर्ट हो गई है। पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना मिलने के बाद सिरसा पुलिस भी सतर्क हो गई है। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए सिरसा के किंगरा गांव के गगनदीप उर्फ गगी व गुरप्रीत उर्फ गोगी बीती 10 जून से ही गांव से फरार थे। पंजाब की मुक्तसर पुलिस भी दोनों की तलाश कर रही थी। दोनों के खिलाफ लंबी थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी संलिप्ता आने के बाद सिरसा के कालांवाली गांव के संदीप उर्फ केकड़ा तथा तख्तमल के सुखदीप को गिरफ्तार किया जा चुका है। सिरसा जिले का डबवाली व कालांवाली क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ है। मोहाली पुलिस की गिरफ्तारी के बाद सिरसा पुलिस ने दोनों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि उन्हें भी पंजाब पुलिस द्वारा किंगरा गांव के दो लोगों की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। इस संबंध में डबवाली के डीएसपी को दोनों का रिकॉर्ड जांचने के आदेश दिए है। बताया जाता है कि दोनों नशे के आदी है और इनके खिलाफ ओढां पुलिस थाना में भी लड़ाई-झगड़े सहित कई मामले दर्ज हैं।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टरों के संपर्क में जिले के कुछ आपराधिक किस्म के युवकों की सूचना मिलने के बाद सिरसा पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। ऐसे संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा हा है और ऐसे लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है। इसके अलावा जिला पुलिस ने पंजाब व हरियाणा से सटे क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ-साथ गश्त भी तेज कर दी है। बाकायदा नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत रातभर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही उन्हें काबू किया जा सके।

Tags

Next Story