जींद में हादसा : सड़क पर सांड आने से 2 माेटरसाइकिलों में टक्कर, 2 लाेगों की मौत, 3 घायल

जींद में हादसा : सड़क पर सांड आने से 2 माेटरसाइकिलों में टक्कर, 2 लाेगों की मौत, 3 घायल
X
अलेवा थाना पुलिस ने एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दूसरे मृतक का परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाए अंतिम संस्कार कर दिया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव बधाना से छात्तर रोड पर बीती रात सड़क पर खड़े सांड से टक्कर बचाने के फेर में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। अलेवा थाना पुलिस ने एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दूसरे मृतक का परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाए अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव बधाना निवासी संजय (32) अपने साथी गुरनाम तथा बिंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर बीती देर रात छात्तर से गांव की तरफ जा रहा था। गांव के निकट ही सड़क पर सांड आ गया। जिससे टक्कर बचाने के फेर में उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराई। जिसमें संजय, गुरनाम, बिंद्र घायल हो गए जबकि दूसरे बाइक पर सवार गांव नगूरां निवासी करतार (52) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी सतबीर घायल हो गया। सभी चारों घायलों को सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया जबकि बिंद्र की गंभीर हालात देख उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।

वहीं मौके पर मरे गांव नगूरां निवासी करतार का परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाए ही सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक संजय के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अलेवा थाना के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि सांड से टक्कर बचाने के फेर में दो बाइक आपस में भिड़ गए थे जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story