राई स्पोर्ट्स स्कूल से भागे 2 छात्र, एक जयपुर में मिला, बोला- सीनियर करते हैं रैगिंग, मचा हड़कंप

राई स्पोर्ट्स स्कूल से भागे 2 छात्र, एक जयपुर में मिला, बोला- सीनियर करते हैं रैगिंग, मचा हड़कंप
X
पंचकूला से पहुंची खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक की टीम ने स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और दूसरे छात्र की तलाश की जा रही है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर राई थाना क्षेत्र में स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय से नौवीं कक्षा के दो छात्र बुधवार दोपहर को संदिग्ध हालात में लापता हो गए। स्कूल के एडमिन अफसर ने छात्रों की गुमशुदगी के बारे में परिजनों व थाने में अवगत करवाया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया था। लापता हुआ एक छात्र बृहस्पतिवार को राजस्थान के जयपुर में मिल गया। छात्र का आरोप है कि स्कूल में चल रही रैगिंग से परेशान होकर वह भागा है। वहीं दूसरे छात्र की तलाश की जा रही है। सूचना के बाद पंचकूला से पहुंची खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक की टीम ने स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खेलकूद विद्यालय के एडमिन अफसर मोहित कपूर ने पुलिस को बताया कि कक्षा नौ के दो छात्र गायब बृहस्पतिवार शाम को गायब मिले। वह दोनों कक्षा नौ के एक ही सेक्शन में साथ में पढ़ते थे। गायब छात्रों की पहचान अंकित पुत्र संजय, न्यू अनाज मंडी जिला जींद और रेहान पुत्र हकीमुद्दीन गांव करौली, जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई। उसके बाद विद्यालय की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। दोनों छात्र दोपहर में 12 बजे हास्टल से ग्राउंड की ओर जाते दिख रहे हैं। छात्रों के गायब होने से विद्यालय प्रबंध में हड़कंप मच गया। खेल मुख्यालय पंचकूला को जानकारी देने के साथ ही राई थाना में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

डर के चलते जयपुर पहुंच गया था छात्र, फोन कर दी जानकारी

अलवर का रहने वाला छात्र रेहान बृहस्पतिवार दोपहर को जयपुर पहुंच गया। वहां पर उसके चाचा पुलिस में हैं। उसने एक पुलिसकर्मी से अपने चाचा के नंबर पर खुद के जयपुर में होने की जानकारी दी। रेहान के पिता हकीमुद्दीन ने बताया कि स्कूल में रैगिंग की जा रही है। सीनियर छात्र उनसे कपड़े धुलवाते हैं और अपने कमरों की सफाई कराते हैं। शिक्षकों से कहने पर वह मारते-पीटते हैं। पिछले दिनों रेहान के हाथ में चोट भी रैगिंग के दौरान मारी गई थी। वह अपने पिता से डरता है, ऐसे में स्कूल से भागकर अपने चाचा के पास पहुंचा।

दूसरे छात्र से भी संपर्क हुआ

संदिग्ध अवस्था में दो छात्र लापता होने की शिकायत मिली थी। एक छात्र जयपुर में मिला हैं। दूसरे छात्र से भी संपर्क हुआ है। जल्द से जल्द दोनों को बरामद कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शिकायत पर मिलने पर रेगिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सुभाष, जांच अधिकारी, राई थाना।

29 जुलाई को स्कूल में वापस आएंगे : कर्नल मोहित कपूर

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्टस राई (एमएनएसएस) के प्रशासकीय अधिकारी (बरसर) कर्नल मोहित कपूर ने बताया कि स्कूल के दो छात्र बिना अनुमति के जयपुर अपने एक संबंधी के घर चले गए थे, जो कि पूर्ण रूप से सकुशल हैं। दोनों छात्र अब 29 जुलाई को स्कूल वापसी करेंगे। कर्नल कपूर ने बताया कि एमएनएसएस के छात्र अंकित व रेहान लघु अवकाश के उपरांत 26 जुलाई को स्कूल वापस आए। स्कूल पहुंचने पर उन्होंने पाया कि उनके अधिकांश सहपाठी मित्र एनसीसी कैंप में हैं। इस कारण वे खुद को अकेला महसूस करने लगे। ऐसे में उन्होंने भी स्कूल छोडक़र जाने का निर्णय लिया और वे बिना अनुमति लिए ही स्कूल छोडक़र उनमें से एक के जयपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर पर पहुंच गए। प्रशासकीय अधिकरी कर्नल कपूर ने कहा कि दोनों छात्र अब स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं। दोनों छात्र 29 जुलाई को स्कूल में वापस आएंगे।

Tags

Next Story