हरियाणा की 2 यूनिवर्सिटी को NAAC से मिला A+ ग्रेड, सीजीपीए में भी इजाफा

हरियाणा के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार और जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए, फरीदाबाद को नैक से ए-प्लस ग्रेड मिला है। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार को ए-प्लस ग्रेड मिलने पर विश्वविद्यालय परिसर में उल्लास का माहौल है। अभी हाल ही में अक्तूबर 10-12, 2022 को नैक पीयर टीम ने विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत नैक को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
इस रिपोर्ट के आधार पर तथा ऑनलाइन एसऐसआर के वैज्ञानिक आधार पर हुए विस्तृत मूल्यांकन से यह नतीजा निकला है कि गुजवि हिसार ने अपने तृतीय चरण के नैक अस्क्रेडिरेशन स्कोर में इजाफा करते हुए अपने चौथे चरण के स्कोर में 3.38 सीजीपीए अर्जित किया है जो गत चरण के 3.28 सीजीपीए से अधिक है। गुजवि उत्तर भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसे गत 20 वर्षों से लगातार नैक द्वारा ए-ग्रेड का दर्जा हासिल है। किसी भी कॉलेज तथा विश्वविद्यालय को नैक द्वारा राष्ट्रीय ग्रेडिंग दी जाती है। यी ग्रेडिंग यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) से वित्तीय मदद लेने के काम आती है। इसके बिना यूजीसी किसी भी शैक्षणिक संस्थान को वित्तीय मदद नहीं देता है।
जेसी बोस विश्वविद्यालय को भी नैक द्वारा 'ए+' ग्रेड
जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए, फरीदाबाद को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा प्रत्यायन के दूसरा क्रम में 'ए +' ग्रेड और 3.32 के सीजीपीए के साथ फिर से मान्यता दी गई है। मूल्यांकन का परिणाम 18 अक्टूबर, 2022 को आयोजित एनएएसी की स्थायी समिति की 127वीं बैठक में घोषित किया गया था, और यह अगले पांच वर्षों के लिए वैध रहेगा। 2016 में विश्वविद्यालय को प्रत्यायन के पहले चक्र में नैक द्वारा 'ए' ग्रेड से सम्मानित किया गया था। 10 से 12 अक्तूबर, 2022 तक पांच सदस्यीय नैक पीयर टीम द्वारा विश्वविद्यालय का मूल्यांकन किया गया था।
ग्रेडिंग का यह रहता है पैमाना
नैक ग्रेडिंग के लिए वे हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट पात्र होते हैं, जहां से कम से कम दो बैच ग्रेजुएट हो चुके हों या इंस्टीट्यूट को स्थापित हुए 6 साल बीत चुके हों। इसके अलावा सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट या डीम्ड यूनिवर्सिटी को शिक्षा मंत्रालय या यूजीसी ने अप्रूव किया हो और वहां स्टूडेंट्स का रेगुलर बैच चलता हो। करिकुलम डेवेलपमेंट, टीचिंग-लनिंर्ग एंड इवेलुएशन, रिसर्च एंड इनोवेशन एक्सटेंशन, इंफ्रास्ट्रकचर एंड लनिंर्ग रिसोर्सेज, स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन, गवर्नेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूश्नल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज यह सात महत्वपूर्ण पैरामीटर्स के आधार पर नैक ग्रेडिंग होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS