व्हाट्सएप कॉल कर होटल व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी

व्हाट्सएप कॉल कर होटल व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
X
पुलिस होटल व्यापारी द्वारा दिए गए नंबर की डिटेल्स खंगालने में भी जुट गई है। बता दें कि जनवरी माह में भी इस होटल के मैनेजर को बदमाशों ने एक पर्ची पकड़ाई थी जिसमें लिखा था कि या तो पैसे पहुंचा दे वरना अंजाम बुरा होगा। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग भी की थी।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

धर्मनगरी में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। बुधवार रात्रि होटल व्यवसायी जोगिंद्र सिंह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये की डिमांड की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

सुभाष मंडी चौकी में दी गई अपनी शिकायत में जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उसका अमीन रोड पर काठी किंग नाम से होटल है। होटल की वह और उसका भाई हरजीत सिंह देखभाल करते है। बुधवार रात्रि करीब 7 बजे उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल की और 20 लाख रुपये की डिमांड की। उस वक्त वह अपने परिवार के साथ घर पर था। उसने फोन कॉल बारे परिवार वालों को बताया तो सभी परिवारजन डर गए। इसके बाद फिर से उसके मोबाइल नंबर पर उसी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया और उससे 20 लाख रुपये की डिमांड की और उसे व उसके भाई व पूरे परिवार की जिदंगी खत्म करने की धमकी दी।

पुलिस होटल व्यापारी द्वारा दिए गए नंबर की डिटेल्स खंगालने में भी जुट गई है। बता दें कि जनवरी माह में भी इस होटल के मैनेजर को बदमाशों ने एक पर्ची पकड़ाई थी जिसमें लिखा था कि या तो पैसे पहुंचा दे वरना अंजाम बुरा होगा। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। अब फिर से अज्ञात बदमाशों ने होटल व्यवसायी से 20 लाख रुपये की डिमांड की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story