जींद : Railway में नौकरी का झांसा देकर हड़पे 20 लाख रुपये

हरिभूमि न्यूज. जींद
रेलवे में नौकरी (Railway job) दिलाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना नरवाना पुलिस (Police) ने चार आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव हरनामपुरा निवासी दिलबाग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 में गांव का ही बंता अपने रिश्तेदार गांव सिंसर हिसार निवासी जयदेव के साथ उसके घर आया था। जयदेव ने बताया कि गांव खुजीराबाद करनाल निवासी सतपाल की रेलवे भर्ती बोर्ड में अच्छी जान पहचान है। लगभग छह साल पहले सतपाल ने ही उसे फौज में भर्ती करवाया था। जिसके चलते वह जयदेव के झांसे में आ गया और अपने बेटे, भतीजे तथा भांजे को रेलवे में कलेक्टर लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में उन्होंने 42 लाख रुपये की डिमांड की। जिसके बाद उसने अपनी कृषि योग्य जमीन बेचकर 42 लाख रुपये की राशि चारों व्यक्तियों को दे दी। जिसके बाद सतपाल ने तीनों लड़कों के फर्जी ज्वायनिंग लेटर भेज दिए।
फर्जीवाड़े का उस समय पता चला जब तीनों लड़के ज्वाइनिंग के लिए बताए गए ठिकाने पर पहुंचे। फर्जी ज्वाइनिंग लेटरों का पता लगने पर उन्होंने राशि मांगी तो पंचायत के बीच 22 लाख रुपये वापस कर दिए गए। 20 लाख रुपये बाद में देने की बात कही। लम्बा समय बीत जाने के बाद भी आरोपितों ने राशि को नहीं लौटाया। जब उन्होंने राशि के लिए दबाव डाला तो आरोपितों ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने दिलबाग की शिकायत पर सतपाल, बंता, जयदेव, उसकी पत्नी उषा के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दे राशि हड़पने की शिकायत दी थी। जिस पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS