बड़ा हादसा : कलायत में पेड़ से टकराई गाड़ी महिलाओं व बच्चों सहित 20 लोग जख्मी

हरिभूमि न्यूज़ कलायत/कैथल
कलायत के गांव बालू और चौशाला के बीच शनिवार सांय एक गाड़ी संतुलन बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई। पूंडरी से गांव डिंडोली जा रही गाड़ी बुरी तरह क्षति ग्रस्त होने से 18-20 लोगों की जान पर बन आई। इसमें महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग शामिल थे। संकट में फंसे इन लोगों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था।दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही कुछ दूरी पर गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने तुरंत प्रभाव से जहां मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से बचाव अभियान चलाया वहीँ डायल 112, कैथल व कलायत से दो एंबुलेंस की व्यवस्था की।भारी जद्दोजहद से वाहन में फंसे घायलों की बाहर निकालते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस व ग्रामीणों की मदद से चलाए गए बचाव अभियान के कारण करीब दो दर्जन लोगों को मौत के मुंह से निकालने में सफल रही।
निजी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में जख्मी हुए लोग किसी निजी कार्यक्रम में शिरकत कर घर लौट रहे थे।उन्हें नहीं मालूम था कि बीच रास्ते उनके साथ इस कदर हादसा हो सकता है।ग्रामीणों का कहना है यदि पुलिस मौके पर न होती तो हादसा विकराल रूप ले सकता था।तत्काल सहायता मिलने के कारण समय रहते घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस और ग्रामीण बने फरिश्ते
हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षति ग्रस्त होकर सिकुड़ गई थी।शीशे व खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया।सभी जख्मी सहमे हुए थे।इन हालातों में पुलिस और ग्रामीण उनके लिए फरिश्ते बनकर आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS