छह माह की मेहनत पल भर में राख : जींद में 200 एकड़ गेहूं की फसल जली, काबू पाने में दमकल का भी फूला दम

हरिभूमि न्यूज : जींद
जींद जिले में गांव लिजवाना कलां तथा अकालगढ के खेतों में बुधवार दोपहर को भड़की आग ने लगभग 200 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को भस्म कर दिया। किसानों की कई माह की मेहनत पल भर में राख हो गई। हालात यहां तक रहे कि दोनों गांवों के अलावा आसपास के ग्रामीण संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग को आगे बढने से रोक लिया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल यह खुलासा नहीं हुआ कि आखिर खेतों में आग कैसे लगी। मौके पर तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी हालातों का जायजा ले रहे हैं।
गांव लिजवाना कलां तथा अकालगढ के खेतों में बुधवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क उठी। जिसने कुछ ही क्षण में भीष्ण रूप धारण कर लिया और तेजी से फैलने लगी। खेतों से उठ रही लपटों को देखकर दोनों गांवों के ग्रामीणों के अलावा आसपास के ग्रामीण ट्रैक्टर, हैरो व अन्य संसाधनों के साथ खेतों में पहुंच गए और खडी फसल की जुताई कर आग को आगे बढने से रोकने की कोशिश की। हवा की गति तथा भीष्ण गर्मी ग्रामीणों के प्रयासों पर भारी पडती दिखाई दी।
खेतों में आग भडकने की सूचना पाकर जुलाना के तहसीलदार राजेश मलिक, जुलाना थाना प्रभारी समरजीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उसी दौरान जुलाना से एक तथा जींद से तीन फायर ब्रिगेड की गाडियां खेतों में पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 175 से 200 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग 175 से 200 एकड़ में गेहूं की फसल जलने का अनुमान है। मौके पर तहसीलदार खेतों का तथा हालातों का जायजा ले रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS