डीसी की 'बुआ जी' का जलवा : अवैध कनेक्शन के चलते पेयजल के लिए भटक रहे 200 परिवार

रोहतक : रामगोपाल कॉलोनी के सैकड़ों घर पूरा पानी नहीं मिलने से परेशान हैं। अब सभी ने डीसी से गुहार लगाई है कि उन्हें पानी दिलवाया जाए। लोगों ने हस्ताक्षर करके डीसी को यह भी लिखकर दिया है कि कॉलोनी में एक महिला खुद को आपकी 'बुआ जी' बताती है। यही नहीं जन स्वास्थ्य विभाग ने उनके पानी के जो कनेक्शन काटे थे उन्हें दोबारा जोड़ने के लिए भी आपकी 'बुआ जी' बनकर बात करती है। उनके पति जन स्वास्थ्य विभाग से ही सेवानिवृत्त हैं और पेयजल लाइन से कई कनेक्शन उन्होंने जोड़ लिए थे।
डीसी को सौंपे ज्ञापन में कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया है कि हमें तो पानी नहीं मिल रहा और कई कनेक्शन लेकर यह व्यक्ति अपने बगीचे की सिंचाई करता है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि 31 मई को डीसी को शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक एक कदम भी नहीं बढ़ाया गया। कॉलोनी के डीसी से मांग की है कि उक्त व्यक्ति ने गलत तरीके से पेयजल लाइन में कई कनेक्शन ले रखे हैं उन्हें बंद करवाकर कॉलोनी के लोगों को उनके हिस्से का पानी दिलवाया जाए।
बता दें कि रामगोपाल कॉलोनी में पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी के घर के पास एक व्यक्ति ने घर और बगीचा बना रखा है। यहां से जो पेजलय की पाइप लाइन गुजर रही है। डीसी को सौंपे ज्ञापन में वीरेंद्र, बलराज, सतीश, अनिता, बबीता, नवीन समेत सैकड़ोंं लोगों ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त उक्त व्यक्ति ने कई साल पहले ये कनेक्शन पेयजल लाइन में जोड़े थे। 200 घर ऐसे हैं, जिन्हें वर्षों से पूरा पानी नहीं मिल रहा। यह व्यक्ति इन घरोंं के हिस्से के पानी से बाग की सिंचाई करता है। उन्होंने जो कनेक्शन पेजल लाइन से लिए हैं, उनका साइज भी करीब 5 इंच मोटा है। इस कारण उनके घर से आगे पानी जाने में परेशानी होती है। सभी ने डीसी से समाधान की उम्मीद जताई है।
विरेंद्र ने बताया कि इस व्यक्ति के दो पानी के कनेक्शन काट भी दिए गए हैं। लेकिन अब उनकी पत्नी डीसी की 'बुआ जी' बनकर जनस्वास्थ्य विभाग में फोन करती है और दोबारा इन केनक्शन को जोड़ने की बात कहती हैं। कॉलोनी के लोगों ने मांग की है कि 20 साल से यही हाल है। इतने घरोंं का पानी एक ही घर प्रयोग कर रहा है। इसलिए प्रभावित 200 घरों के बिलों की गणना करके उक्त व्यक्ति से ही 20 साल का बिल भी लिया जाए। लोगों ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति के घर के पास टी प्वाइंट पर जहां कनेक्शन काटे गए हैं, उसी रोड पर सेक्टर की तरफ मंदिर से पहले एक बड़ा साइज का कनेक्शन भी है। करीब एक एकड़ का बाग पेजल के पानी से ही सींचा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS