हरियाणा स्टेट रेसलिंग में फतेहाबाद के 22 पहलवान दिखाएंगे दमखम

हरियाणा स्टेट रेसलिंग में फतेहाबाद के 22 पहलवान दिखाएंगे दमखम
X
जांडली कलां स्थित उदयचन्द हरिराम कुश्ती अखाड़ा एकेडमी में आयोजित जिला स्तरीय ट्रायल में जिले के 100 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया।

फतेहाबाद : हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 17 से 18 सितंबर तक किलोई में हो रही हरियाणा स्टेट अंडर-17 फेडरेशन कप, रेसलिंग फ्री स्टाइल एंड ग्रीको रोमन चैम्पियनशिप के लिए फतेहाबाद के 22 पहलवानों का चयन हो गया है। जांडली कलां स्थित उदयचन्द हरिराम कुश्ती अखाड़ा एकेडमी में आयोजित जिला स्तरीय ट्रायल में जिले के 100 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस कुश्ती चैम्पियनशिप का शुभारंभ फतेहाबाद जिला कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ ने किया जबकि जिले भर से कुश्ती एकेडमी एकेडमी एवं अखाडा संचालक विशेष रुप से मौजूद रहे।

उदयचन्द हरिराम कुश्ती अखाड़ा एकेडमी के कॉर्डिनेटर एवं कोच सुरेश कुमार व कर्ण सिंह ने बताया कि लड़कों की ग्रीको रोमन स्टाईल कुश्ती में 45 किलोग्राम भार वर्ग में अंकित मानावाली, 48 भार वर्ग में साहिल जांडली, 51 किलोग्राम भार वर्ग में सुशील मानावाली, 55 भार वर्ग में मोहित भूना, 60 भार वर्ग में विक्रम जांडली, 71 भार वर्ग में साहिल दहमन ने स्टेट क्वालीफाई किया है।

इसी प्रकार फ्री स्टाईल में 45 किलोग्राम भार वर्ग में सूरज खासा पठाना ने स्टेट फेडरेशन कप के लिए टिकट कटवाया। इसी प्रकार 48 किलोग्राम भार वर्ग में रितिक भूना, 51 किलोग्राम भार वर्ग में साहिल नहला, 55 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन नहला, 60 भार वर्ग में संजय नहला, 65 भार वर्ग में अंकुश एवं 71 किलोग्राम भार वर्ग में विक्रम दहमन ने सबको हरा कर स्टेट लेवल क्वालीफाई किया।


इसी प्रकार लड़कियों में फतेहाबाद कुश्ती स्टेडियम की लड़कियों का एकतरफा दबदबा रहा। 40 किलोग्राम भार वर्ग में राजबाला फतेहाबाद, 43 भार वर्ग में कंचन शर्मा फतेहाबाद, 46 भार वर्ग में रितिका, 49 भार वर्ग में मीनू, 53 भार वर्ग मेें आरजू, 57 किलोग्राम भार वर्ग में जन्नत भूना, 61 भार वर्ग में गोपिका एवं 65 किलोग्राम भार वर्ग में मुस्कान ने सबको पछाड़ कर प्रदेश चैम्पियनशिप के लिए टीम में अपनी जगह बनाई।

इस दौरान पहलवान कोच सुरेश कुमार, कोच कर्ण सिंह, कोच नरेश पहलवान भूना, कोच बिल्लू पहलवान नहला, कोच राजेन्द्र जाण्डली, कोच विशम्बर दहिया, कोच जयवीर पहलवान सहित अनेक पहलवान एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Tags

Next Story