जींद : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे 24 लाख हड़पे, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजे

हरिभूमि न्यूज. जींद
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordinance factory) में नौकरी दिलाने का झांसा दे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर (Fake joining letter) भेज 24 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सुदकैन कलां निवासी अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका जानकार सुरेश ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर से सामान लेकर अम्बाला कैंट आता जाता रहता है। सुरेश के माध्यम से उसका संपर्क ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत सुभाष नगर महाराजपुर जबलपुर मध्यप्रदेश निवासी राधेश्याम शर्मा से हुआ। राधेश्याम ने बताया कि उसकी फैक्टरी में अच्छी जान पहचान है और वह नौकरी लगवा सकता है। जिसके चलते फरवरी 2018 में उसने खुद तथा उसकी पत्नी को स्टोर कीपर तथा उसके साले गांव मांडी कलां निवासी दीपक और मनजीत को फायरमैन लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में राधेश्याम ने उनसे 24 लाख रुपये ले लिए और चारों का सलेक्शन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करवाने का आश्वासन दिया। राधेश्याम ने उन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी भेज दिए।
इसी बीच गांव काब्रछा निवासी गुरमीत को भी ज्वाइनिंग लेटर मिला। जब वह ज्वायनिंग लेटर लेकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। फैक्टरी के सीईओ ने गुरमीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। फर्जीवाड़ा सामने आने पर उन्होंने राधेश्याम से संपर्क साधा तो वह राशि लौटाने की बात कहने लगा। राधेश्याम फैक्टरी से फरवरी माह में सेवानिवृत हो गया। बावजूद इसके उसने राशि को नहीं लौटाया। राशि लेने के लिए जानकार जबलपुर गए तो राधेश्याम का बेटा अश्वनी उन्हें होटल में ठहरा देता और कुछ दिनों के बाद वापस भेज देता। जब उन्होंने राशि के लिए दबाव डाला तो राधेश्याम तथा उसके बेटे अश्वनी ने उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और राशि लौटाने से मना कर दिया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने अंकुश की शिकायत पर राधेश्याम तथा उसके बेटे अश्वनी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि नौकरी का झांसा दे 24 लाख रुपये हड़पने की शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर मध्यप्रदेश के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS