कैथल जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : फानों में आग लगाने की सूचना नहीं देने पर 24 लम्बरदारों को किया निलंबित

कैथल जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : फानों में आग लगाने की सूचना नहीं देने पर 24 लम्बरदारों को किया निलंबित
X
लंबरदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कहीं भी फसल अवशेष जलाने की घटना नहीं होने दें और यदि कहीं ऐसी घटनाएं होती हैं तो तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाए। लेकिन गांव पीढल, खरौदी, फरल और सीवन के लंबरदारों ने फसल अवशेष जलाने की घटनाओं की कोई जानकारी नहीं दी

कैथल। जिला प्रशासन फसल अवशेष प्रबंधन तथा फानों को नहीं जलाने के प्रति अपना जागरूकता अभियान जारी रखे हुए हैं। इस विषय को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ-साथ संबंधित गांव के लंबरदारों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कहीं भी फसल अवशेष जलाने की घटना नहीं होने दें और यदि कहीं ऐसी घटनाएं होती हैं तो तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाए। लेकिन गांव पीढल, खरौदी, फरल और सीवन के लंबरदारों ने फसल अवशेष जलाने की घटनाओं की कोई जानकारी नहीं दी, जिसके चलते आदेशों की अवहेलना के दृष्टिगत जिला कलेक्टर एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने उन्हें तुरंत प्रभाव से जनहित में निलंबित कर दिया।

इस बारे में डीसी एवं जिला कलैक्टर डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम सचिव, हल्का पटवारी व गांव के लंबरदारों की डयूटी लगाई गई है कि यदि कहीं आग लगाने की घटना नजर आती है तो डयूटी के अनुसार संबंधित लोग जिला प्रशासन को सूचना देंगे। लेकिन लंबरदारों ने संदर्भित विषय को लेकर प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी। अपनी डयूटी की पालना नहीं करने और प्रशासन आदेशों की अवहेलना करने के दृष्टिगत संबंधित लंबरदारों को निलंबित कर दिया गया है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई हेतू राजस्व विभाग और संबंधित सर्कल राजस्व अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के लिए भी कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता के साथ केवल और केवल जनहित के कार्य हैं। पर्यावरण और वातावरण को स्वच्छ और साफ सुथरा रखना हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है।

गांव पीढल, खरौदी, फरल और सीवन के लम्बरदारों को किया निलंबित

जिला कैलक्टर एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि पीढल गांव के 4 लम्बदारों को निलंबित किया हैं, जिनमें मोहन सिंह, जगमोहन सिंह, रामकुमार व कृष्ण कुमार शामिल हैं। गांव खरौदी के 6 लम्बरदारों को निलंबन के आदेश दिए हैं, जिनमें निर्मल सिंह, जसवंत सिंह, प्रगट सिंह, नरसी दास, रांझा राम व चुहड़ सिंह शामिल हैं। इसी तरह गांव फरल के राजेंद्र सिंह, लछमन दत्त, बलदेव सिंह तथा राजकुमार सहित 4 लम्बरदारों को निलंबित किया है। उन्होंने बताया कि गांव सीवन के विरेंद्र मेहता, श्याम लाल सरदाना, भूपेंद्र सिंह, सुधीर मेहता, सुरेंद्र कुमार गोयल, सतीश मुजाल, यशपाल सिंह, संजय कुमार, विमल कुमार तथा ओम प्रकाश सहित 10 लम्बरदारों को निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त लंबरदारों में सामान्य, पिछड़ी और अनुसूचित जाति के लंबरदार शामिल हैं।

Tags

Next Story