25 हजार का इनामी अपराधी सोनीपत से अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा पुलिस ने इनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनीपत जिले से 25000 रुपये के इनामी एवं मोस्ट वांटेड अपराधी को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेन्द्र निवासी पुरबालयाण जिला मुज्जफरनगर यूपी के रूप में हुई है। अपराधी की गिरफ्तारी से हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के लगभग आधा दर्जन मामलों को खुलासा हुआ है।
In a major catch, #HaryanaPolice have nabbed a most wanted criminal, carrying a reward of Rs25,000 from Sonipat distt
— Haryana Police (@police_haryana) September 2, 2020
A country-made pistol & 2 cartridges also recovered from his possession.
About half-a-dozen criminal cases unearthed with his arrest.@nsvirk @cmohry pic.twitter.com/m8fuaWBSjZ
उन्होंने बताया कि सीआईए की टीम अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में बड़वासनी नहर पुल की सीमा में मौजूद थी कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि 25 हजार रुपये का इनामी एवं मोस्टवांटेंड अपराधी देवेन्द्र अवैध हथियारों सहित किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्रवाई हुए आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस मिले।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि देवेन्द्र ने वर्ष 2009 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने की घटना को अन्जाम दिया था। इस घटना का थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। न्यायालय द्वारा इसे वर्ष 2011 में फरार आरोपी घोषित किया था।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
1. वर्ष 2005 में अपने साथियों के साथ मिलकर जिला मुज्जफरनगर यूपी में राहगीरों को लूटने की अलग-अलग घटनाओं को अन्जाम दिया था।
2. वर्ष 2006 में जिला मुज्जफरनगर यूपी में अवैध शस्त्र रखने के संबंध में मुकदमा दर्ज है।
3. वर्ष 2007 में गिरफतार आरोपी ने जिला मुज्जफरनगर यूपी में एक चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।
4. वर्ष 2008 में अपने साथियों के साथ मिलकर देहरादून में हत्या प्रयास की घटना को अंजाम दिया था।
5. वर्ष 2011 में अपने साथियों के साथ मिलकर पटौदी जिला गुरुग्राम में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS