मोस्ट वांटेड बदमाश रामबीर को पकड़ने के लिए 25 हजार का इनाम घोषित

हरिभूमि न्यूज. झज्जर
जिला में घटित विभिन्न आपराधिक वारदात में मोस्ट वांटेड बदमाश रामबीर निवासी गांव बहराना को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए नगद ईनाम की घोषणा की गई है। एसपी वसीम अकरम ने बताया कि गांव बहराना निवासी एक व्यक्ति प्रवीण की गोलियां मारकर हत्या करने की आपराधिक वारदात में मोस्ट वांटेड बदमाश रामबीर निवासी गांव बहराना को पकड़ने के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पांच सितंबर 2021 को थाना दुजाना के अंतर्गत गांव बहराना में एक व्यक्ति प्रवीण की शराब के ठेकों में हिस्सेदारी के आपसी विवाद की रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वांटेड आरोपित को पकड़वाने में स्थानीय पुलिस की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS