झज्जर के इस मोस्ट वांटेड बदमाश पर 25 हजार का ईनाम घोषित

झज्जर के इस मोस्ट वांटेड बदमाश पर 25 हजार का ईनाम घोषित
X
बदमाश ने मार्च 2021 में थाना साल्हावास क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

जिला में घटित विभिन्न आपराधिक वारदातों में मोस्ट वांटेड बदमाश सुमित उर्फ टाटला निवासी गांव कासनी को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपए नगद ईनाम की घोषणा की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि मार्च 2021 में थाना साल्हावास क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद वह पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रहा हैं। जिसके चलते उसे पकड़ने के लिए ईनाम की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपित की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

Tags

Next Story